
vidyut jammwal
Vidyut Jammwal: एक्शन स्टार विद्युत जामवाल के फैंस लंबे समय से एक्टर के एक्शन को देखने के लिए बेताब थे, लेकिन अब जल्द ही फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, विद्युत की फिल्म 'IB71' अब रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। एक्शन हीरो के रूप में मशहूर Vidyut Jammwal मूवी के प्रमोशन में जोर-शोर जुट गए हैं। इस बीच एक्टर आशिर्वाद लेने गोल्डन टेंपल पहुंचे। एक्टर ने वहां मत्था टेका और सेवा भी की। एक्टर की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अमृतसर के गोल्डन टैंपल से विद्युत जामवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को एक्टर ने खुद भी अपने इंस्टा पर शेयर किया है।
वीडियो में वह गोल्डन टेंपल के दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने सेवा भी की। एक्टर इस दौरान लंगर के बर्तन धोते नजर आए। विद्युत जामवाल के इस नेक काम को देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बकवास है 700 करोड़ी फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर !
विद्युत जामवाल की फिल्म 'IB71'में अभिनेता अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह विद्युत की प्रोडक्शन कंपनी 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
विद्युत जामवाल फिल्म आईबी 71 में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं।
सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है।
इसमें अनुपम और विद्युत के अलावा विशाल जेठवा भी है। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी ने किया है। 'IB71' भारतीय खुफिया एजेंसियों और पाकिस्तानी एजेंसियों के बीच दो मोर्चों पर युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है। विद्युत फिल्म में अंडरकवर एजेंट देव जामवाल की भूमिका अदा करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- बालटी स्टाइल बैग कैरी करने पर ट्रोल हुईं अनन्या
Published on:
09 May 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
