
Vijay devarakonda-radhika madan
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और दमदार अभिनेत्री राधिका मदान ने इंस्टाग्राम पर "माई साहिबा" कहकर एक-दूसरे की तस्वीरें साझा की हैं, जिससे फैंस और मीडिया दोनों चौंक गए हैं। उनकी इस खास पोस्टिंग ने एक नए ‘लव स्टोरी’ का संकेत दिया है और सवालों का तूफान खड़ा कर दिया है।
ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि क्या ये दोनों चहेते सितारे किसी नई-पीढ़ी की लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं, या क्या वे एक ऐसे सिनेमा के सहयोग की ओर इशारा कर रहे हैं जो रोमांस की जॉनर को फिर से परिभाषित कर सकता है?
पोस्ट में विजय और राधिका को पेंटिंग जैसी पोर्ट्रेट्स में दिखाया गया है, मानो दोनों किसी सपने से बाहर आए हों। विजय की राधिका की तस्वीर पर कैप्शन "माई साहिबा" लिखा है, जो प्रेम कहानियों को रिफ्लेक्ट करता है, राधिका ने भी विजय की तस्वीर पर यही शब्द लिखा है।
दोनों की इस पोस्ट ने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह किसी आगामी फिल्म प्रोजेक्ट का हिस्सा है या क्या दोनों अपने निजी जीवन का कुछ खास हिस्सा साझा कर रहे हैं?
"साहिबा" शब्द भारतीय सिनेमा के प्रेम और वफादारी की कहानियों से गहरा संबंध रखता है, और विजय और राधिका की "माई साहिबा" पोस्ट एक कालजयी और काव्यात्मक एहसास देती हैं, जैसे वे एक सामान्य बंधन से कहीं अधिक साझा कर रहे हों। दोनों की तस्वीरों में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला, लगभग स्वप्निल गुण झलकता है, जिससे ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये पोस्ट किसी बड़े दृश्यात्मक कहानी का हिस्सा हो सकते हैं।
क्या ये किसी बहुप्रतीक्षित फिल्म के किरदारों का खुलासा है या फिर एक नई रोमांटिक कहानी का हिस्सा हैं? दोनों सितारों की मनमोहक तस्वीरों ने पहले ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और फैंस उनकी ओर से किसी भी संकेत या घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
