29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल क्रश ‘विजय देवरकोंडा’ और राधिका मदान का मोस्ट-अवेटेड सॉन्ग ‘साहिबा’ का टीजर हुआ रिलीज

Sahiba Teaser Released: साउथ सुपरस्टार ‘विजय देवरकोंडा’ का मोस्ट-अवेटेड सॉन्ग ‘साहिबा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 11, 2024

Sahiba Teaser Out

Sahiba Teaser Out

Sahiba Teaser Out: जसलीन रॉयल के इस बहुप्रतीक्षित म्यूजिक वीडियो "साहिबा" का टीज़र आखिरकार आ गया है, और यह एक ऐसी विजुअल और ऑडिटरी ट्रीट है जो पहले कभी नहीं देखी गई। इस म्यूजिक वीडियो में विजय देवरकोंडा और राधिका मदान की शानदार जोड़ी दिखाई देगी, जो आपको 1870 के जादुई युग में ले जाएगी।

रोमांस से भरा हुआ है ‘साहिबा’ सॉन्ग

इस गीत को सुधांशु सारिया ने लिखा और निर्देशित किया है और जसलीन रॉयल ने इसे प्रोड्यूस किया है। "साहिबा" एक भव्य निर्माण है जो नॉस्टेल्जिया और रोमांस की भावना से भरा हुआ है। 1870 के जीवंत समय पर आधारित यह म्यूजिक वीडियो कहानी, संगीत और सिनेमैटोग्राफी का एक अनोखा तालमेल है।

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान की केमिस्ट्री शानदार

टीज़र में विजय देवरकोंडा और राधिका मदान की शानदार केमिस्ट्री की झलक मिलती है, जो अपने शानदार परफॉर्मेंस से उस दौर को जीवंत बना रहे हैं। उनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी और रोमांस दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।

टीज़र में दुलकर सलमान और जसलीन रॉयल भी नज़र आते हैं, जिन्होंने पहले ग्लोबल नंबर 1 हिट सॉन्ग "हीरिए" पर साथ काम किया था।

इस म्यूजिक वीडियो में स्टीबिन बेन ने विजय देवरकोंडा के लिए अपनी मधुर आवाज दी है, जिससे इस संगीत का अनुभव और भी शानदार हो गया है।

"साहिबा" जसलीन रॉयल का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, जो उन्हें एक कंपोजर, सिंगर और अब प्रोड्यूसर के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। इस गाने की मधुरता और भावपूर्ण बोल हर पीढ़ी के संगीत प्रेमियों के दिलों में बस जाएंगे। जसलीन रॉयल के इस म्यूजिकल प्रोजेक्ट में बेहतरीन कास्ट और अभूतपूर्व आर्टिस्ट्री और प्रोडक्शन को दर्शाया गया है, जो म्यूजिक वीडियो की दुनिया में एक नया मुकाम तय करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Diljit Dosanjh कैसे बने इतने बड़े सिंगर, एक ‘शो’ का करोड़ों में है चार्ज, सभी कॉन्सर्ट ‘हिट पर हिट’

Story Loader