20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर 30 के निर्देशक को क्लीन चिट मिलने पर भड़की तनुश्री, ऋतिक से कहा- मुझे लगा था आप अलग हो

Tanushree Dutta ने विकास के मामले पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 03, 2019

सुपर 30 के निर्देशक को क्लीन चिट मिलने पर भड़की तनुश्री, ऋतिक से कहा- मुझे लगा था आप अलग हो

सुपर 30 के निर्देशक को क्लीन चिट मिलने पर भड़की तनुश्री, ऋतिक से कहा- मुझे लगा था आप अलग हो

पिछले साल एक्ट्रेस Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद me too campaign के जरिए कई महिलाओं को जागरुक किया था। इसके बाद से मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े कई मामले धीरे- धीरे सामने आए। कई सेलिब्रिटीज ने आगे आकर बेबाकी से अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया। इनमें कई बड़े नाम सामने आए। ' Super 30 ' के निर्देशक Vikas Bahl का भी मीटू में नाम आया। इसी कारण उन्हें इंडस्ट्री से बैन कर दिया गया। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इस केस में अब क्लीन चिट मिल गई है। आरोप लगने के दौरान उन्हें फिल्म सुपर 30 से निकाल दिया गया था। लेकिन अब फिर से उन्हें इस फिल्म में निर्देशक का पद मिल गया है।

इस फैसले के बाद से लगातार कई सेलेब्स ने ट्वीट किए। एक्ट्रेस Kangana Ranaut की बहन rangoli chandel ने भी इसपर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब इसपर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता का बयान सामने आया है। वह भी इस फैसले से काफी नाराज नजर आ रही हैं। इसी के साथ गणितज्ञ Anand Kumar जिनपर फिल्म ' सुपर 30 ' बनाई गई उन्होंने विकास बहल का पक्ष लेते हुए कहा, विकास को फिल्म का क्रेडिट न देना गलत होगा क्योंकि मूवी का एक- एक फ्रेम खुद उन्होंने डायरेक्ट किया है। वहीं इकलौते ऐसे शख्स थे जिन्होंने फिल्म में अपना जी जान लगा दिया। मैं उन्हें जानता हूं। वह बेहद अच्छे शख्स हैं और बहुत ही शानदार निर्देशक भी।

इसपर तनुश्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ये तो घोर कलयुग है। कौन है ये रिलायंस कमिटी? कौन है इसके मैंबर्स? रिलायंस कमिटी ने विकास को क्लीन चिट दे दी है लेकिन पुलिस की तहकीकात अभी भी जारी है? वैसे जाहिर है ये कमिटी क्लीन चिट देंगे ही, क्योंकि इनके मैंबर्स भी ऐसे ही हैं। बाकि जब तक खुद कानून विकास को क्लीन चिट नहीं दे देता तब तक उनका गुनाह माफ नहीं किया जा सकता। ये सब ढोंगी हैं। '

इसके बाद तनुश्री ने कहा, 'अगर विक्टिम चुप रहता है तो क्या इसका मतलब यह है की उन्हें क्लीन चिट मिल गई हैं? यह हो भी कैसे सकता है यह कमिटी ऐसी है जो कई गुनहगारों को छुड़वाने में मदद करती है। यह अंदर के लोग हैं। यह सब पीआर टीम का काम है ताकी विकास की गंदी इमेज को सुधारा जा सके और वो वापस अपने काम पर जा सकें। '

इसी के साथ तनुश्री ने एक्टर ऋतिक रोशन से गुजारिश की और कहा की वह इस मुद्दे पर कोई स्टेंड लें। एक्ट्रेस ने कहा, 'भारत को एकजुट होने की जरूरत है। बॅालीवुड सितारों को भी अब इन मामलों पर गंभीरता से सोचना चाहिए क्योंकि बहुत सी जनता है जो उन्हें अपना आइडल मानती है। एक गुनहगार को वापस काम देना सही नहीं है। ऋतिक मुझे लगा था की तुम अलग हो। तुम्हें इसके खिलाफ कुछ एक्शन लेना चाहिए।' उनकी इन बातों पर अब ऋतिक का क्या बयान आना बाकी है।