
Sushant Singh Rajput
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के सुसाइड करने के बाद बिग बॉस फेम विकास गुप्ता ( Vikas Gupta ) ने उनके साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि मेरी और सुशांत ( Sushant ) की मुलाकात टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के दौरान हुई थी। अब उनके निधन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सुशांत संग उनकी कैसी बॉन्डिंग थी।
अंकिता ( Ankita Lokhande ) बनाती थीं सुशांत की लाइफ को आसान
एकता कपूर की बालाजी गैंग की एक फोटो शेयर करे हुए विकास ने बताया, 'सुशांत एक केयर फ्री लड़का था। 'पवित्र रिश्ता' के बाद बड़ी फिल्म मिलने के बाद सुशांत इस शो को ठुकराने के लिए तैयार थे। उन्हें कभी टीवी पर काम करते हुए कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। विकास ने अभिनेत्री अंकिता लोखंडे को सुशांत का सपोर्ट सिस्टम बताया। उन्होंने कहा कि अंमिता हमेशा सुशांत की लाइफ को आसान बनाती थीं। लाइफ में चीजों को नजरअंदाज कैसे करना यह सब सुशांत ने अंकिता से सीखा।
View this post on InstagramA post shared by Vikas Guppta (@lostboyjourney) on
विकास ने बताया कि सुशांत किसी भी चीज की परवाह नहीं थी। टीवी का नंबर वन शो छोड़ने में भी उन्हें कोई टेंशन नहीं थी। वह लंबे समय तक बिना काम किए रहना जानता था। मुझे याद है जब सुशांत ने फिल्म 'ऑरंगजेब' के लिए मना कर दिया था। वह भी यशराज जैसी बड़े बनैर की फिल्म। जब मैंने उनसे पूछा कि आपने इतनी बड़ी फिल्म क्यों छोड़ दी तो उन्होंने कहा कि अंकिता कहने पर ये सबकुछ किया। उसका कहना था कि उन्हें अंकिता ने सिखाया है कि उसे कैसे रहना है। वो कहते थे कि काम वही करना चाहिए जो तुम्हें खुशी दे।
विकास का कहना है कि फिल्म के सक्सेस होने पर सुशांत और अंकिता मिलकर जश्न मनाते थे और अब बस यही यादें रह गई हैं। सुशांत जब टेंशन में होता था तो अंकिता को देखकर उसकी टेंशन भाग जाती थी। अंकिता भी उसे तब तक नहीं छोड़ती थी जब तक सुशांत के चेहरे पर मुस्कान ना आ जाए।
सुशांत ने अच्छा नहीं किया
सुशांत के सुसाइड के बाद विकास गुप्ता ने कई टीवी स्टार्स को फोन कर कहा कि उन्होंने उन्हें गलत बताकर अच्छा नहीं किया। इसमें पार्थ समथाम, प्रियांक शर्मा और शिल्पा शिंड़े जैसे नाम शामिल हैं।
Published on:
18 Jun 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
