
Bollywood Celebs Death 2022
Year Ender 2022कोरोना महामारी से 2 साल खराब होने के बाज जहां ये साल 2022 कुछ लोगों के लिए अच्छा रहा तो, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस साल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे पर अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले कई बड़े और दिग्गज कलाकारों ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। उन सभी कलाकार का निधन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर उनके फैंस के लिए काफी क्षतिपूर्ण रहा। ज्यादातर की मौत का कारण हार्ट अटैक ही सामने आया. फैंस के दिलों में ये घाव हमेशा के लिए रहेंगे, लेकिन भले ही आज वो सितारें हमारे बीच न हों, लेकिन वो हमेशा अपने फैंस के दिलों पर राज करेंगे। अब जब ये साल अपने आखिरी पड़ाव पर है तो ऐसे में हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
पंडित बिरजू महाराज (Pandit Birju Maharaj)
कथक सम्राट बिरजू महाराज का निधन इस साल की शुरूआत में 17 जनवरी को 84 साल की उम्र में हुआ। उनका निधन हार्ट अटैक से उनके घर पर ही हुआ। बताया जाता है कि निधन से एक रात पहले वो अपने शिष्यों और परिवार के लोगों के साथ थे। रात के खाने के बाद सब अंताक्षरी खेल रहे थे, जिसके बाद उनको सीने में दर्द उठा और अस्पताल ले जाते समय उनको हार्ट अटैक आ गया, जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया।
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
बॉलीवुड फिल्मों को अपनी आवाज और संगीत से मधुर बनाने वाली एवरग्रीन सिंगर लता दीदी यानी लता मंगेशकर ने भी इस साल 6 फरवरी, 2022 वो काला दिन जिस दिन स्वर कोकिला अस्पताल में आखिरी सांस ली। सिंगर पिछले 20 दिनों से कोरोना और निमोनिया से जिंदगी की जंग लड़ रही थी, जिसमें वो वो हरा गईं।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 16 Promo: अब्दू का मजाक उड़ाने पर साजिद को Salman Khan ने सुनाई खरी-खोटी
बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri)
ऐसे में म्यूजिक की दुनिया के भिष्मपिताहमा कहे जाने वाले और कई फिल्मों में अपनी दमदार आवाज का जलवा दिखाने वाले बप्पी लाहिरी भी इस साल 17 फरवरी, 2022 को दुनिया को अलविदा कह गए। बप्पी लाहिरी को पहले हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और तीन हफ्तों बाद उनको डिस्चार्ज कर घर लाया गया, लेकिन घर लाते ही रात में उनका निधन हो गया।
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala)
ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने वाले और दिग्गज सिंगर सिद्धू मूसेवाला की भी 29 मई को उनके गांव के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस खबर ने उनके दुनियाभर में फैंस का दिल तोड़ दिया था। आज भी ये गम उनके जहन से निकला नहीं है। उनके हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है।
केके (KK)
बॉलीवुड और फैंस को खूबसूरत रोमांटिक सॉग्स की लिस्ट देने वाले सिंगर केके भी इसी सा 53 साल की उम्र में कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। केके की मौत को लेकर ये कयास लगाए गए कि ऑडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav)
सबको हंसाने वाले फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी 58 साल की उम्र में अपने फैंस को रुला कर चले गए। कॉमेडियन ने अपने निधन से पहले 42 दिनों तक दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत और जिंदगी की जंग लड़ी, जिसमें वो मौत से हार गए। 10 अगस्त को दिल्ली में एक्सरसाइज करते हुए राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा आया था, जिसके बाद उनके ब्रेन में क्लॉट बन गए और हालत में लगातार गिरावट आती रही। वो काफी दिनों तक वेंटीलेटर पर थे।
अरुण बाली (Arun Bali)
कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके और कई टीवी शो से अपने पहचान बहना चुके अरुण बाली का भी इस साल 79 की उम्र में निधन हुआ। वो लंबे समय से मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी से पीड़ित थे। इस बीमारी में मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और दिमाग की नसें भी ब्लॉक हो जाती हैं। अरुण बाली को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन 7 अक्टूबर 2022 को इस ऑटेइम्यून डिजीज की वजह से उनका निधन हो गया।
सिद्धांत सूर्यवंशी (Siddhant Suryavanshi)
पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी भी इस साल दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। वो केवल 46 साल के थे। उनका निधन पिछले महीने 11 नवंबर को कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हुआ था। एक्टर जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जिस दौरान वो बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और महज एक घंटे के अंदर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
विक्रम गोखले (Vikram Gokhale)
हिन्दी और मराठी फिल्मों के जाने माने अभिनेता विक्रम गोखले भी इसी साल पिछले महीने दुनिया को अलविदा कह गए। दिग्गज कलाकार पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। काफी समय से अस्पताल में रहने के बाद एक्टर ने 77 साल की उम्र में गम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से फिल्मी जगत में मातम पसर गया था।
दीपेश भान (Deepesh Bhan)
छोटे पर्दे के फेमस टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का भी इस साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने बस 41 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। उनके दोस्त ने बताया था कि हार्ट अटैक आने से पहले दीपेश क्रिकेट खेल रहे थे, जिसके बाद वो से गिर पड़े। उनकी नाक से ख़ून आने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: ट्रेडिशनल लुक में Urvashi Rautela चला रहीं अपना जादू, एक्ट्रेस की एक-एक अदा के फैंस हो रहे दीवाने
Published on:
16 Dec 2022 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
