
बाएं से विक्रम मस्ताल दाएं में मनोज मुंतशिर शुक्ला
Manoj Muntashir Apology For Adipurush: प्रभास अपनी हालिया रिलीज आदिपुरुष से भले ही अपने चाहने वालों को इंप्रेस न कर पाए हों, लेकिन मेकर्स के लिए वे मुनाफे का सौदा साबित हुए। ओम राउत निर्देशित ये फिल्म तब से विवादों में घिरी हुई है जब से इसका पहला ट्रेलर ऑनलाइन जारी किया गया था।
मनोज मुंतशिर खुद को साबित करने पर तुले रहे
फिल्म में किरदारों के लुक्स से लेकर डायलॉग्स तक पर लोगों को आपत्ति थी और बाद में कुछ डायलॉग्स बदले भी गए थे। आदिपुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला को भी काफी ट्रोल किया गया लेकिन वो खुद को साबित करने पर तुले रहे। इन सबके बीच आखिरकार बीते दिन उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी।
एक्टर विक्रम मस्ताल ने अपना बयान दिया
एक ओर जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें माफ न करने की बात की। वहीं दूसरी ओर अब रामायण सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल ने भी इस पर अपना बयान दिया है। साथ ही अभिनेता विक्रम मस्ताल ने आदिपुरुष विवाद पर रिएक्ट किया। विकम अब सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि राजनीति में भी शामिल हो गए हैं। विक्रम मस्ताल, कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं।
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मनोज मुंतशिर की माफी पर विक्रम मस्ताल ने कहा, “सनातन की पूरे विश्व में आपने 600 करोड़ रुपये खर्च कर बदनामी की है। आपको पहले ही दिन माफी मांगनी चाहिए थी। आप समझदार और पढ़े-लिखे होकर इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं।”
मनोज मुंतशिर का ट्वीट
मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर आदिपुरुष विवाद पर रिएक्ट करते हुए माफी मांगी थी। मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें।”
Updated on:
09 Jul 2023 08:41 pm
Published on:
09 Jul 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
