
Yami Gautam-Vikrant Massey
कुछ सफल वेब सीरीज और 'लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का' से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके अभिनेता विक्रांत मैसी ( Vikrant Massey ) , दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) के बाद अब यामी गौतम ( Yami Gautam ) साथ जोड़ी जमाने वाले हैं। हाल ही में विक्रांत ने मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी की है। इसी बीच खबर है कि अब वह यामी के साथ कॉमेडी करेंगे। फिल्म का नाम 'गिन्नी वेड्स सनी' बताया जा रहा है जिसकी जल्द शूटिंग शुरू होने वाली है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में विक्रांत, सनी के किरदार में दिखेंगे जबकि मस्तमौला गिनी के किरदार में यामी गौतम दिखाई देंगी।
अपनी आगामी फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए व्रिकांत ने बताया, जैसा की नाम से ही पता चलता है कि यह फिल्म एक मैरेज ड्रामा होगी, जिसमें एक लड़का शादी के दौरान एक लड़की से प्यार कर बैठता है। लेकिन वो लड़की शादी के लिए तैयार नहीं, क्योंकि उसके अपने कुछ सपने हैं। लेकिन कहानी यूटर्न जब आता है तब सनी, गिन्नी की मां की मदद कर उसका दिल जीत लेता है। व्रिकांत का कहना है कि उन्हें ये स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। फिल्म की स्क्रिप्ट नवजोत गुलाटी और सुमित अरोड़ा ने लिखी है, जिन्होंने श्रद्धा और राजकुमार रस्टारर फिल्म 'स्त्री' की स्क्रिप्ट लिखी थी।
16 सितंबर से शुरू होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग जल्द इसी माह 16 सितंबर को शुरू होगी। विक्रांत ने बताया कि इन दिनों यामी की तबीयत कुछ ठीक नहीं जिसके चलते शूटिंग को 2 हफ्ते आगे बढ़ाया गया है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा ओर मनाली में होगी।
Published on:
07 Sept 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
