
vir
मुंबई। लगता है कॉमेडी फिल्म करने वाले बॉलीवुड एक्टर वीर दास अपना जॉनर के परमानेंट टैग से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। अजय देवगन की 'शिवाय' में वीर को कास्ट किया गया है,इस फिल्म के जरिए वीर को अपनी प्रतिभा को साबित करने का मौका मिलेगा। अजय देवगन के प्रोडक्शन और डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।
'शिवाय' की शुरूआत हो चुकी है और वीर को इस फिल्म में अजय के सामने लीड रोल के लिए चुना है। शायद, अजय की इस फिल्म से वीर की एक्टिंग का बिलकुल नया अनदेखा रूप सबके सामने आएगा।अजय की वीर को कास्ट करने की ट्रिक संभवतया काम कर जाए। वीर दिसंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे फिलहाल वे कॉमेडी शे के लिए यूएस ट्यूर पर गए हुए है।
अजय देवगन की शिवाय अपनी शूटिंग शुरू होने के साथ ही काफी पॉपुलर हो चुकी है। फिल्म का मुहूर्त शॉट लाइव दिखाया गया वहीं फिल्म का टीज़र भी काफी पहले निकाला जा चुका है। अब फिल्म की कास्टिंग को लेकर धीरे धीरे स्थिति क्लियर हो रही हैं। शिवाय 2016 की दीवाली पर करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल से टक्कर लेगी। अफवाहें हैं कि फिल्म मेलूहा के मृत्यूंजय पर आधारित है और अजय देवगन का फर्स्ट लुक देखकर करण जौहर की शुद्धि जो लगभग इसी थीम पर थी लगभग कैंसिल हो चुकी है ।
Published on:
21 Nov 2015 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
