
नई दिल्ली। पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ बॉलीवुड में आईं सुपर हॉट सनी लियोनी को न तो नाम की ज़रूरत है और न ही पहचान की। बॉलीवुड में एंट्री करते ही सनी ने अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया। आलम ये है कि मौजूदा समय में सनी लियोनी बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग आइटम गर्ल बन गई हैं। इतना ही नहीं सनी लियोनी को बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी लगातार काम मिल रहा है। जबकि अन्य एक्ट्रेस काम की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रही हैं।
बिग बॉस के पांचवे सीज़न में वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आईं सनी की किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की लोग देखते ही रह गए और सनी की ज़िंदगी ही बदल गई। बता दें कि इस सीज़न में सनी की मुलाकात बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर महेश भट्ट से हुई थी। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला था। सनी ने पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' के ज़रिए बॉलीवुड में ऐंट्री मारी थी। फिल्म की सफलता के साथ सनी लगातार आसमान की ओर बढ़ती चली गई और कभी भी अपने अतीत की ओर नहीं देखा। करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म ने सनी की किस्मत बदल दी और यहां से सनी को बॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
लेकिन आज हम सनी लियोनी की एक वीडियो के बारे में बात करेंगे। हालांकि ये वीडियो अब काफी पुराना हो चुका है, लेकिन सनी की इस वीडियो पर आने वाले व्यूज़ लाखों में हो गए हैं। सनी की मस्ती की ये वीडियो सनी के ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई है। जिसे अब तक 21,37,914 बार देखा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक वीडियो में सनी किसी स्प्लिट्सविला के किसी ऐपिसोड के लिए तैयार होकर खड़ी हैं। वीडियो में सनी लियोनी एक चेयर के सहारे बार-बार उछल रही हैं और वहीं साथ में ब्लैक ड्रेस में खड़ी सुरभी के साथ मस्ती कर रही हैं।
Sweet sweet Surbhi trying to set up a rehearsal before the show and I swear I'm so focused!! Haha
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
Published on:
13 Jan 2018 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
