26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट की पिच के बाद अब बॉलीवुड फिल्म में फैंस को क्लीन बोल्ड करने आ रहे हैं विराट कोहली, ये रही डिटेल

विराट का एक पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर को खुद विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
Anushka Sharma and Virat Kohli spotted at airport

Anushka Sharma and Virat Kohli spotted at airport

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है। वहीं उनके पति क्रिकेटर विराट कोहली ने फील्ड में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों के बारे में आए दिन नई-नई खबरें सामने आती रहती है। लेनिक अब जो खबर सामने आ रही है। वह उसे सुन आप चौंक जाएंगे। बता दें कि क्रिकेट में अपोजिट टीम को बराबर टक्कर देने के वाले विराट अब अनुष्का को फिल्मों में बराबर टक्कर देने जा रहे हैं। बता दें कि विराट का एक पोस्टर सामने आया है। जिसमें वह सुपरहीरो के ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को खुद विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

कुछ ऐसा है पोस्टर:कुछ ऐसा है पोस्टर:
लंबे समय से विराट के एक्टिंग डेब्यू की खबरें सुनने में आ रही थी, लेकिन इस बार विराट का जो पोस्टर सामने आया है उससे उनके डेब्यू की बात तय नजर आ रही है। पोस्टर में विराट को सुपर हीरो स्टाइल में खड़े देखा जा रहा है। ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। पोस्टर में रॉन्ग प्रोडक्शन लिखा हुआ है फिल्म की रिलीज डेट 28 सितंबर, 2018 भी दी हुई है। इस फिल्म को लेकर आपके अंदर दिलचस्पी बढ़े उससे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि यह पोस्टर दरअसल यह पोस्टर एक क्लोदिंग ब्रैंड के अपकमिंग ऐड फिल्म का बिल्डअप है जिसे विराट एंडॉर्स करते हैं। पोस्टर में विराट की टीशर्ट का लोगो और जिस प्रॉडक्शन हाउस का नाम आपको दिख रहा है वह एक ही क्लोदिंग ब्रैंड का है। यह एक ऐड मूवी होगी।

बिग बी ने भी ली थी अनुष्का की चुटकी :
हाल ही में अनुष्का शर्मा 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर पहुंचीं थी। इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने विरुष्का के रोमांस र चुटकी लेने में पीछे नहीं रहे। बिग बी ने कहा कि विराट और अनुष्‍का को अक्‍सर मैच के दौरान एक-दूसरे को फ्लाइंग Kiss करते देखा जाता हैं। शो के दौरान बिग बी कंटेस्टेंट सुधा से पूछते हैं, 'आप क्रिकेट वगैरह देखती हैं?' इस पर बिग बी तुरंत बोलते हैं, 'अनुष्‍का देखती हैं ये तो हम सब को पता है।' इस पर हामी भरते हुए अनुष्‍का सुधा को बताती हैं, 'दरअसल मेरे पति क्रिकेट खेलते हैं। उनको देखने के लिए टीवी पर देखना पड़ता है।' इसपर बिना देरी किए अमिताभ बच्चन बोलते हैं, 'केवल उनको देखने के लिए...' तो अनुष्‍का कहती हैं 'नहीं सर, देश के लिए भी...' इस पर अमिताभ बच्‍चन बोलते हैं, 'हम सब देखते हैं, जो टीवी पर होता है। बैठकर चूमकर जो जाता है वहां...'