बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपने पति विराट के साथ नजर आती हैं। हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ओनर अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान पति के साथ पहुंची।
इस दौरान विराट के साथ पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
हसीना ग्लैमरस ड्रेस पहनकर बहुत ही एलिगेंट लुक में पहुंची थीं, जहां उनके पैरों की चेन सैंडल्स ने लाइमलाइट बटोर ली। साथ ही उनकी ड्रेस ने भी खूब ध्यान खींचा। इस लुक की फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर भी शेयर की हैं।
अनुष्का शर्मा बॉडी हगिंग ऑफ शोल्डर पर्पल कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहनी नजर आईं। इस दौरान वह काफी फिट और स्टनिंग लग रही थीं।
हमेशा की तरह वो इस ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही थीं। हालांकि, अनुष्का की इस ड्रेस में सबसे ज्यादा नजर उनके पैरों की पायल पर गई। इस वेस्टर्न ड्रेस के साथ अनुष्का शर्मा ने बेहद खूबसूरत सिल्वर पायल पहनी थी।
इस लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की हाई हील्स कैरी की थी। उन्होंने कानों में डायमंड इयररिंग्स पहने थे।
वहीं तस्वीरों में विराट कोहली सूट-बूट में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में विराट कोहली बेहद हैंडसम लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर विरुष्का की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ये तस्वीरें उनके फैंस का दिल जीत रही हैं।
Shweta Bajpai