24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

40 दिन तक घर से बाहर था अभिनेता, गैरमौजूदगी में पत्नी करती रही ऐसा काम, लौटकर जो देखा उड़ गए होश

विश्वजीत 'राज' और 'जहर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

1 minute read
Google source verification
vishwajeet pradhan with wife

vishwajeet pradhan with wife

बॉलीवुड अभिनेता विश्वजीत प्रधान की पत्नी सोनालिका प्रधान एक फैशन डिजाइनर के साथ अब एक इंटीरियर डिजाइनर भी बन चुकी है। सोनालिका का कहना है कि रचनात्मकता की कोई सीमा नहीं होती है और समय के हर पड़ाव के साथ कुछ अलग और क्रिएटिव करने में हमें खुद को व्यस्त भी रखना चाहिए। उनका पहला प्रोजेक्ट खुद का ही घर था।

इस प्रोजेक्ट के बारे में सोनालिका ने एक किस्सा बताया। उन्होंने कहा, 'मैं और मेरे दो बच्चों ने मिलकर 40 दिनों में घर को रेनोवेट किया है और जब विश्वजीत वापस आए तो इस बदलाव को देखकर वे हैरान रह गए थे।

सोनालिका ने अपने पहले प्रोजेक्ट के अनुभव के बारे में कहा कि बहुत मेहनत के साथ इस काम को करने का अनुभव मजेदार था। वहीं अगर विश्वजीत की बात करें तो वे 'राज' और 'जहर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। पत्नी के बारे में विश्वजीत का कहना है, 'सोनालिका न केवल एक फैशन डिजाइनर और एक इवेंट मैनेजर हैं बल्कि वह इनके साथ इंटीरियर डिजाइनिंग भी करती हैं और यह अपने आप में सबकुछ तलाशने का मजा है।'