30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivek Agnihotri की फिल्म ‘The Kashmir Files’ ने कमाया 1141.4% प्रॉफिट, जाने पूरा गणित

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पंसद किया जा रही हैं। इस बात का अंदाजा आप इस फिल्म की बाक्स आफिस के कमाई से लगा सकते हैं। बच्चन पांडे और राधे श्याम भी फिल्म की रफ्तार को रोक नहीं सकीं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 04, 2022

Vivek Agnihotri  की फिल्म 'The Kashmir Files' ने कमाया 1141.4% प्रॉफिट, जाने पूरा गणित

Vivek Agnihotri की फिल्म 'The Kashmir Files' ने कमाया 1141.4% प्रॉफिट, जाने पूरा गणित

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), 11 मार्च को रिलीज हुई थी। बच्चन पांडे और राधे श्याम भी फिल्म की रफ्तार को रोक नहीं सकीं। हालाकि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RRR के बाद से इस फिल्म के बाक्स आफिस कलेक्सन पर असर पड़ता दिख रहा हैं। लेकिन द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को सिनेमा घरों में 2 से 3 हफ्ते हो चुके हैं।

हालाकि, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को दर्शको की और से काफी ज्यादा पंसद किया जा रहा हैं। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती , पल्लवी जोशी , दर्शन कुमार और चिन्मय मंडलेकऱ स्टारर इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म की कमाई की बात करें तो कम बजट की इस फिल्म ने अच्छा प्रॉफिट कमाया है। ऐसे में एक नजर फिल्म के मुनाफे वाले गणित पर...

खबरों के अनुशार इस फिल्म ने 23 दिन में कुल 248.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का बजट 20 करोड़ है, यानी फिल्म ने कुल 228.28 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है। वहीं बात फिल्म के मुनाफे की परसेंटेज में करें तो द कश्मीर फाइल्स का मुनाफा 1141.4 प्रतिशत (1141.4%) है।

इस फिल्म को लेकर यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगी कि इस फिल्म ने तबातोड़ कमाई की हैं। बता दे कि इस फिल्म को अच्छी कमाई के साथ ही इस फिल्म को सबसे ज्यादा तगड़ी माउथ पब्लिसिटी मिली है। इस फिल्म को लेकर काफी बवाल भी हुआ । तब भी इस फिल्म को सबसे ज्यादा पंसद किया गया।

आपको याद दिला दे कि इस फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मंच गया। साथ ही सिनेमा घरों में ' भारत माता की जय ' का नारा लगने लगा था। सिनेमा घरों में इस फिल्म को देखने के बाद लोग रोने लगे थे। यह फिल्म सच्ची घटनी पर बनी फिल्म ।

इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं तक ने की है। हालांकि कई लोगों ने फिल्म का विरोध भी किया है। फिल्म को कई लोगों द्वारा एक एजेंडा कहा गया। इतना सब होने के बाद भी इस फिल्म की कमाई पर बिलकुल भी असर नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें- rashmika mandanna से naga chaitanya तक, इन 5 फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार साउथ के सितारे