scriptvivek agnihotri reveals the dark secret of bollywood | विवेक अग्निहोत्री ने खोले काले चिट्ठे, कहा- 'टैलेंट का कब्रिस्तान है बॉलीवुड, आपकी कब्र पर नाचते हैं लोग ' | Patrika News

विवेक अग्निहोत्री ने खोले काले चिट्ठे, कहा- 'टैलेंट का कब्रिस्तान है बॉलीवुड, आपकी कब्र पर नाचते हैं लोग '

locationनई दिल्लीPublished: Aug 22, 2022 11:30:33 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इन दिनों बॉलीवुड पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अब विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड का काला सच सबके सामने रखा है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है।

vivek agnihotri reveals the dark secret of bollywood
vivek agnihotri reveals the dark secret of bollywood
हाल ही में ट्विटर पर शेयर किए गए एक पोस्ट के जरिए विवेक ने फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है। शेयर किए गए इस पोस्ट में उन्होंने बॉलीवुड का कड़वा सच बताया है कि आखिर ये कैसे काम करती है और कितनों के सपने यहां कुचलते हैं।

विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा -बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी- मैं यह समझने के लिए बॉलीवुड में काफी साल बिता चुका हूं कि यह कैसे काम करता है। आप जो देख रहे हैं वह बॉलीवुड नहीं है। असली बॉलीवुड अपनी अंधेरी गलियों में पाया जाता है। यह इतना काला और गहरा है कि आम आदमी इसे माप भी नहीं सकता।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.