
vivek oberoi 9 different looks biopic pm narendra modi directed by omu
पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक में काम कर रहे विवेक ओबेरॉय के लुक का नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में विवेक 9 तरह के अवतार में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में विवेक ओबेरॉय कभी साफा बांधे, कभी टोपी लगाए तो कभी पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही एक लुक ऐसा भी है जिसमें विवेक साधु की तरह कपड़े पहने बड़ी दाढ़ी और माला पहने दिख रहे हैं। तो एक लुक में वह सूट में भी नजर आ रहे हैं।
तरण आदर्श ने फिल्म का यह पोस्टर शेयर किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'विवेक आनंद ओबेरॉय का पीएम मोदी बायोपिक में अलग-अलग लुक्स। ओमंग कुमार निर्देशित और संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित निर्मित यह फिल्म 12 अप्रेल 2019 को रिलीज होगी।' बता दें कि फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है। अब तक फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है। एक तरफ जहां कुछ दर्शकों ने काफी पसंद किया था वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने विवेक ओबेरॉय के लुक को लेकर नकारात्मक रिएक्शन दिए थे।
सामने आए इन लुक्स पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। कई यूजर्स का कहना है कि विवेक ओबेरॉय के ये लुक्स पीएम मोदी से बिल्कुल भी मैच नहीं करते हैं। तो वहीं कुछ का यह भी मानना है कि इस रोल के लिए निर्देशक की चॉइस गलत है।
Published on:
18 Mar 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
