25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या को राजनीति से जोड़ अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार बैठे विवेक ओबेरॉय, चौतरफा विरोध देख अब मांगी माफी

सोमवार को विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं

2 min read
Google source verification
vivek-oberoi-apologizes-for-sharing-aishwarya-meem

vivek-oberoi-apologizes-for-sharing-aishwarya-meem

देश में इन दिनों हर तरफ राजनीति की ही चर्चा चल रही है। सभी 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनावों का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट से पहले सभी न्यूज चैनल्स Exit Poll के जरिए देश के भविष्य की अटकले लगा रहे हैं। इसी बीच एक्टर विवेक ओबेरॉय का एक ट्वीट विवादों में आ गया है।

दरअसल सोमवार को एक्टर ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें ऐश्वर्या राय की सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक, आराध्या के साथ तीन तस्वीरें थीं। जहां सलमान-ऐश्वर्या की फोटो पर Openion Poll लिखा था। ऐश्वर्या- विवेक की फोटो पर Exit Poll लिखा था। वहीं अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ ऐश्वर्या की फोटो पर Result लिखा था। इस पोस्ट पर चौतरफा विरोध हुआ। शुरू में विवेक ने अपना बचाव करने की कोशिश की लेकिन अंत में वह बैकफुट पर आ गए।

हाल में विवेक ने पुराना ट्वीट ड‍िलीट कर दो नए ट्वीट किए हैं। जहां पहले ट्वीट में एक्टर ने लिखा, 'कई बार जो फनी और किसी को चोट नहीं पहुंचाने वाला लगता है, हो सकता है वैसा दूसरे को नहीं लगे। मैंने 10 साल तक करीब दो हजार लड़कियों के बेहतर भव‍िष्य के लिए काम किया है। मैं किसी मह‍िला को अपमान‍ित करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं।'

वहीं दूसरे ट्वीट में एक्टर ने लिखा, 'मेरे मीम से अगर किसी महिला की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं। ट्वीट ड‍िलीटेड।'