
Vivek Oberoi
बॉलीवुड एक्टर Vivek Oberoi इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। लगातार इस फिल्म के रिलीज को लेकर विवाद चल रहा है। इसी गुरुवार को चुनाव आयोग ने पीएम मोदी की बायोपिक देखी। वहीं लगातार विवेक के बयान भी सामने आ रहे हैं। वहीं अब विवेक का एक और नया बयान सामने आया है।
हाल ही में विवेक ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कई बार इस बात को दोहराया है कि ना तो मैं और ना ही मेरी फिल्म बीजेपी से संबंधित है।' वहीं इसी बातचीत में विवेक ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी' में कोई किसी तरह की फंडिंग नहीं की गई है। हमने कई बार कहा है कि हमारा कोई पॉलिटिकल एजेंडा नहीं है। अगर ऐसा होता तो मैंने सांसद का टिकट मंजूर कर लिया होता। मुझे 5 बार सांसद बनने का ऑफर मिला लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया। क्योंकि मैं एक फिल्ममेकर हूं और राजनीति मेरा काम नहीं है।'
इसी के साथ ही विवेक ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म की पूरी टीम बार-बार रिलीज डेट टलने को लेकर काफी निराश है।' आपको बता दें कि चुनाव आयोग के रोक लगाने के बाद 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर यूट्यूब से भी हटा दिया गया है।
Published on:
19 Apr 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
