
Vivek Oberoi
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इन दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी की बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 11 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हाल ही में मोदी के बायोपिक के प्रमोशन के दौरान लोगों ने विवेक से राहुल गांधी की बायोपिक करने को लेकर सवाल किया। इस सवाल पर विवेक ओबेरॉय ने ऐसा जवाब दिया कि लोग हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि उनकी ये बायोपिक काफी प्ररेणादायक है। जब लोग इसको देखेंगे तो उन्हें देश के लिए कुछ करने का जज्बा महसूस होगा। विवेक ने कहा कि वह राहुल गांधी की बायोपिक कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें कोई बड़ा काम करके दिखाना होगा।
दो बार टली रिलीज डेट
विवेक ओबेरॉय से देश के अन्य बड़े राजनेताओं को लेकर सवाल किए गए। गौरतलब है कि कड़े संघर्ष के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनी बायोपिक'पीएम नरेंद्र मोदी' को आखिरकार रिलीज की तारीख मिल गई है। इससे पहले भारी विवाद के चलते तारीख को दो बार टाला जा चुका है। फिल्म 5 और 12 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कई राजनीतिक दलों के विरोध के बाद अब ये फिल्म 11 अप्रेल को रिलीज होगी।
कोर्ट ने रोक लगाने की याचिका खारिज की
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद यह तय हुआ था कि फिल्म 5 अप्रेल को ही रिलीज होगी, लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ता ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के लागू होने के आधार पर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। बता दें कि लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की थी।
Updated on:
08 Apr 2019 09:08 am
Published on:
07 Apr 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
