
Vivek Oberoi Aishwarya Rai Bachchan
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में बढ़ता जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री भी अब इसकी चपेट में आ चुकी है। एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher Family Corona Positive) का परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन से बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद पूरे बच्चन परिवार का टेस्ट करवाया गया। जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर लोग बच्चन परिवार की सलामती के लिए दुआ मांग रहे हैं।
वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन की सेहत के लिए कई स्टार्स ने ट्वीट किए और उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी। अब हाल ही में एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी ऐश्वर्या राय और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल (Vivek Oberoi Tweet) से ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या की एक खबर शेयर की। जिसमें बताया गया था कि ऐश और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव हैं। विवेक ने लिखा, 'परिवार की सलामती और जल्द ठीक होने के लिए हमारी प्रार्थना।' उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
विवेक ओबेरॉय के अलावा बॉलीवुड के बाकी सेलिब्रिटीज ने भी बच्चन परिवार की सलामती के लिए दुआ मांगी। आपको बता दें कि शुरुआत में जब ऐश्वर्या राय, आराध्या और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के कोविड-19 की जांच की गई तो इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन रविवार को ऐश्वर्या राय और आरध्या बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। जिसके बाद से ऐश्वर्या और आराध्या घर पर ही क्वारंटीन हैं।
वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर हाल ही में खबर आई कि रविवार दोपहर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई लेकिन उन्होंने अस्पताल में ही रहने का फैसला किया। इसके बारे में जानकारी देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे।
Published on:
13 Jul 2020 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
