
anupam-kher-esha-gupta-reacted-on-vivek-oberio-meme
फिल्म 'राय' में पूर्व अंडरवल्र्ड डॉन मुथप्पा राय का किरदार निभाने की तैयारी कर रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय का कहना है कि वह इस तरह के किरदार को मानवीय दृष्टिकोण से देखना पसंद करते हैं और इसे अच्छे या बुरे, सकारात्मक और नकारात्मक के रूप में नहीं देखते। 'राय' के बारे में विवेक ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "मेरे लिए ये किरदार वास्तविक हैं, वे नकारात्मक नहीं हैं। जब मैं किरदार निभा रहा होता हूं, तो मैं उनके दृष्टिकोण के हिसाब से निभाता हूं, जब तक कि मैं एक काल्पनिक फिल्म जैसे 'क्रिस-3' नहीं करता, जहां मैं काल के किरदार में हूं, जो एक कॉमिक के खलनायक की तरह है...जब मैं मानवीय कहानी वाले किरदारों को निभाता हूं, तो मैं उन्हें उनकी कहानियों के नायकों के रूप देखना पसंद करता हूं।"
विवेक ने आगे कहा, "वे कुछ लोगों के लिए नकारात्मक पक्ष वाले हो सकते हैं, जिनका मानना है कि वे नकारात्मक हैं और मानते हैं कि वे कानून के खिलाफ हैं, लेकिन काफी लोगों के लिए वे नायक होते हैं, इसलिए मैं इसे मानवीय नजरिए से देखता हूं और इसे सकारात्मक या नकारात्मक के रूप में नहीं तौलता।" विवेक इससे पहले भी 2007 में फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में गैंगस्टर माया डोलस के रूप में नजर आ चुके हैं। 'राय' का निर्देशन राम गोपाल वर्मा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बॉलीवुड सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। उनमें से एक विवेक भी हैं। जी हां, विवेक स्वास्थ्य और फिटनेस के बड़े समर्थक हैं। पिछले दिनों उन्हें खाद्य एवं पेय फ्रेंचाइज 'इचकदाना' का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया है। अपने एक बयान में विवेक ओबरॉय ने कहा, "मैं स्वास्थ्य और फिटनेस का बहुत बड़ा समर्थक हूं। मेरे लिए 'इचकदाना' के साथ साझेदारी गर्व की बात है।" अभिनेता विवेक ने कहा, "मैंने इस कंपनी को निवेश के लिए इसलिए चुना, क्योंकि यह मेरी स्वस्थ, साफ-सुथरा और असानी से उपलब्ध खाना खाने की सोच से मेल खाती है।"
Published on:
28 Nov 2017 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
