5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wajid के निधन के 4 दिन बाद Sajid ने लिखा भावुक नोट, बताया मौत का असली कारण, गमगीन हुए करीबी और फैंस

वाजिद के निधन के 4 दिन बाद उनके परिवार ने जारी किया नोट, मौत के असली कारण का किया खुलासा....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 06, 2020

wajid khan dies due to cardiac arrest

wajid khan dies due to cardiac arrest,wajid khan dies due to cardiac arrest,wajid khan dies due to cardiac arrest

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते लगे लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल को इरफान खान की मौत के साथ ही बॉलीवुड पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा था। 29 अप्रैल के बाद बॉलीवुड में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 36 दिनों में अब तक करीब 20 से अधिक सेलिब्रिटीज की मौत हो चुकी हैं। वाजिद खान के निधन के 4 दिन बाद उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में उनके परिवार ने वाजिद की देखभाल करने वाले डॉक्टर्स, स्टाफ मेंबर्स और उनकी सलामति की दुआ करने वाले उनके करीबियों और फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

इमोनशनल नोट के बाद गमगीन हुआ माहौल
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का निधन 1 जून को हुआ था। वे 47 साल के थे। लोग एक बार फिर वाजिद खान के निधन के बाद गमगीन हो गए हैं। क्योंकि उनके परिवार ने उनके निधन के 4 दिन बाद एक इमोशनल नोट जारी किया है। वाजिद के भाई साजिद की फेमस म्यूजिक जोड़ी टूट गई है। वे एक दूसरे का सहारा थे। संगीत की दुनिया में इन भाइयों की जोड़ी ने बड़ा नाम कमाया था। लेकिन साजिद—वाजिद के नाम की यह जोड़ी अब हमेशा हमेशा के लिए टूट गई है। साजिद—वाजिद की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी जोड़ी रही है। सलमान खान के लिए इस जोड़ी ने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया है।

हमेशा परिवार के दिलों में रहेंगे वाजिद
वाजिद का अचानक यूं इस दुनिया को छोड़ कर चले जाना। उनके पूरे परिवार को सदमे में डाल गया। साजिद अपने भाई वाजिद की मौत को भुला नहीं पा रहे हैं। हाल ही उन्होंने भाई वाजिद खान के लिए इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। यह पोस्ट पूरे परिवार की तरफ से है। इस पोस्ट में लिखा 1 जून को सुबह 12:30 बजे सुराणा सेठिया हॉस्पिटल में कार्डियक अरेस्ट के चलते वाजिद खान का निधन हो गया। वह 47 साल के थे। वे गले के इन्फेक्शन संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे और अपना इलाज करा रहे थे। उन्होंने गत वर्ष किडनी ट्रांसप्लांट कराया था जो सफल रहा था। अंत में लिखा गया कि वाजिद परिवार के दिलों में हमेशा बसे रहेंगे।

मेरे जन्न्त के रॉकस्टार
बता दें कि हाल ही में साजिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वाजिद के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर को साझा करते हुए साजिद खान ने भाई के लिए भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'मैं इस दुनिया में मम्मी के साथ हूं। तुम उस दुनिया में पापा के साथ। मेरे जन्नत के रॉकस्टार। वाजिद की संगीत के प्रति उनकी दीवानगी इस कदर थी कि वे अस्पताल में रहते हुए भी गाने और संगीत से जुड़े रहें।