25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wajid Khan ने हॉस्पिटल में साजिद से आखिरी बार जताया प्यार, चेहरे पर नही था मौत का आभास.. वायरल हुआ Video

मशहूर संगीतकार वाजिद खान (RIP Wajid Khan) का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया Wajid Khan ने हॉस्पिटल में साजिद पर लुटाया अपना प्यार

2 min read
Google source verification
 Wajid Khan sang the last song in the hospital

Wajid Khan sang the last song in the hospital

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान (Wajid Khan died) का 42 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी अचानक हुई मौत से बॉलीवुड को काफी बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड के सभी सितारे इस दुख की घड़ी में वाजिद खान(Wajid Khan died) को ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा से लेकर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार के साथ और कई बड़े सितारों ने वाजिद खान (Wajid Khan) के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया हैं। इसी बीच वाजिद खान (Wajid Last video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अस्पताल में रहकर अपने भाई साजिद खान को आखिरी बार प्यार करते हुए नजर आ रहे है और गाना गाकर प्यार जता रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी उनका चेहरे पर किसी भी प्रकार की कोई शिकन नही है और मुस्कुराते हुए गाना गाते नजर आए।

वाजिद खान (Wajid Khan video) का यह वीडियो विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया है, वाजिद खान के इस इमोशनल वीडियो पर फैंस उन्हें जन्नत नसीब होने की दुआ भी कर रहे हैं। वीडियो में वाजिद खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, "साजिद भाई के लिए तो एक ही गाना गाउंगा मैं। मन बलवान लागे चट्टान..." आखिरी में सिंगर अपने भाई के लिए अपना प्यार भी जाहिर करते हैं।

जानकारी के मुताबिक वाजिद खान ( Suffered from kidney disease ) के निधन की वजह उनके किडनी की समस्या बताई जा रही है. वह चेंबूर के सुराना सेतिया हॉस्पिटल में करीब 2 महीने से एडमिट थे। बता दें कि बॉलीवुड में साजिद-वाजिद (Sajid-Wajid) की जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के लिए संगीत दिया था।