
wajid of sajid wajid music jodi in icu due to arterial blockages
बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी साजिद-वाजिद को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। प्रशंसकों को जानकर दुख होगा कि वाजिद के सीने में तेज दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनके हार्ट में ब्लॉकेज की खबर सामने आ रही है।
इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं वाजिद
स्पॉटबाय की एक रिपोर्ट के मुताबिक देर रात वाजिद को सीने में दर्द की शिकायत हुई। मेडिकल चेकअप में उन्हें हार्ट में ब्लॉकेज की दिक्कत बताई गई। वाजिद की अचानक तबीयत खराब होने की वजह से उनकी तुरंत Angioplasty कराई गई। फिलहाल म्यूजिक डायरेक्टर आईसीयू में हैं। इस वक्त वाजिद सीरियस कंडीशन में हैं।उनकी देखरेख के लिए उनके साथ भाई साजिद खान भी अस्पताल में ही मौजूद हैं।
साजिद-वाजिद के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें वाजिद ने हाल ही में रिलीज जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के हिट नंबर "ताजदारे..." को कंपोज किया था।
सलमान के करीबी रहे हैं साजिद-वाजिद
क्या आप जानते हैं साजिद-वाजिद बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बेहद करीबी हैं। इस जोड़ी ने सलमान खान की 'वांटेड', 'मुझसे शादी करोगी', 'एक था टाइगर', 'दबंग' जैसी फिल्मों का संगीत तैयार किया है। फिलहाल सभी प्रशंसक वाजिद के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।
Updated on:
04 Sept 2018 02:39 pm
Published on:
04 Sept 2018 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
