
salman khan
वैसे तो राजनीति और बॉलीवुड का नाता बहुत पुराना है। अक्सर दोनों ही क्षेत्रों के लोगों को साथ में देखा जाता रहा है। वहीं बॉलीवुड के कलाकार अक्सर राजनीति में एंट्री करते रहे हैं लेकिन बहुत ही कम मौकों पर देखा गया है कि कोई राजनेता किसी बॉलीवुड की फिल्म में नजर आया है। हाल ही में राहुल गांधी की पार्टी कॉन्ग्रेस के एमपी शशि थरूर ने खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर ने एक रोल ऑफर किया था। इस फिल्म की स्टारकॉस्ट में सलमान खान भी शामिल थे लेकिन शशि ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
एक शो के दौरान खोला राज
सोशल मीडिया स्टार नाम के शो में बात करते हुए थरूर ने बताया कि मेरे पास एक रोल आया था। यह सलमान खान की फिल्म थी। हालांकि शशि थरूर ने फिल्म के डायरेक्टर का नाम उजागर नहीं किया है। उन्होंने बताया, 'मुझे इस फिल्म में एक विदेश मंत्री का रोल करना था। लेकिन मेरे एक अच्छे मित्र ने मुझे सलाह दी थी कि अगर तुम्हें विदेश मंत्री बनना है तो विदेश मंत्री के रोल के बारे में ज़्यादा मत सोचो। मुझे उस दोस्त की सलाह ठीक लगी और मैंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।'
'अंदाज़ अपना अपना' को लेकर होते रहे हैं सवाल
गौरतलब है कि आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में शशि थरूर की तरह दिखने वाले एक शख़्स ने छोटा सा रोल किया था। थरूर से अक्सर इस फिल्म में काम करने के बारे में पूछा भी गया है और उन्होंने हर बार मना किया है। उन्होंने कहा कि 'अंदाज अपना अपना' फिल्म जब आई थी, उस दौरान मैं यूएन में कई सालों से काम कर रहा था।’
गुजराती एक्टर था हमशक्ल
शशि थरूर ने कहा कि 'अंदाज अपना अपना में काम करने वाला उनका हमशक्ल दरअसल एक गुजराती एक्टर था और कुछ साल पहले इस एक्टर की मौत हो गई है।' उन्होंने कहा, 'मैं काफी बूढ़ा हो चुका हूं। विडंबना ये है कि जब मैं भारतीय राजनीति में आया था, तो मुझे फिल्मों के ऑफर आने शुरू हुए थे। समझ नहीं आता कि ये फिल्मों के ऑफर तब क्यों नहीं आए जब मैं जवान और हैंडसम था ?'
Published on:
02 Sept 2018 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
