29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र को लेकर स्मृति ईरानी ने पहली बार कही ये बात, किया बड़ा ऐलान

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के इस बयान के बाद से सियासी पारा हुआ गर्म...

2 min read
Google source verification
Smriti Irani targets Rahul Gandhi in Amethi

राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र को लेकर स्मृति ईरानी ने पहली बार कही ये बात, किया बड़ा ऐलान

अमेठी. उत्तर प्रदेश में अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित पिंडारा ठाकुर गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के शुभारंभ के मौके पर बने मंच से केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कहा कि अमेठी मेरा धाम है, अमेठी मेरा मन्दिर है, अमेठी की जनता मेरे के लिए भगवान स्वरूप है। इसीलिए अमेठी आना एक तीर्थ के समान है।

अमेठी देश का पहला ऐसा जिला जहां सभी ब्लॉक में महिला स्वाभिमान के लिए चल रही है योजना

स्मृति ईरानी ने कहा कि आने वाले समय जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों को डिजिटल इंडिया के तहत डिजिटलाइज कर दिया जाएगा। स्मृति ने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस और राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि विदेशी व्यक्तियों को अमेठी लाकर हंसी का पात्र बनाया गया। अब जिस किसी को भी लाना है ले आएं और दिखाएं कि अमेठी का गांव डिजिटल हो गया है। हम सब को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए। अमेठी देश का पहला जिला है जहां पर अमेठी के सभी ब्लॉक में महिला स्वाभिमान के लिए योजना चल रही है। अमेठी में भाई बहन के रिश्ते को यहां के लोगों ने भली भांति निभाया है इसके लिए हम अमेठी के लोगों धन्यवाद ज्ञापित किया।

अमेठी की जनता को नही मिला लोकतंत्र और सत्ता का पूरा लाभ

स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते कहा कि जो लोकसभा क्षेत्र अब तक प्रधानमंत्री चुनकर देता था, वहां आज तक लोकतंत्र और सत्ता का पूरा का पूरा लाभ जनता को नहीं मिला। आज अमेठी में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते सरकार डिजटली चलकर जनता के घर आई है। स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत तक 15 सितम्बर तक कामन सर्विस सेंटर की सुविधा अमेठी को समर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि साल के अंत तक भारत सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में वाई-फाई चौपाल की व्यवस्था की जाएगी। ये संकल्प कामन सर्विस सेंटर (सीएचसी) ने लिया है। फिर अमेठी के हर गांव, हर परिवार के एक व्यक्ति को डिजिटल लिट्रैची प्रदान की जाएगी।