जयपुरPublished: Jul 27, 2021 12:36:29 pm
Mohmad Imran
खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 से हाल ही मॉडल-एक्ट्रेस निक्की बाहर हुई हैं
स्टंट-एडवेंचर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के 11वें सीजन से सबसे पहले बाहर होने वाली कंटस्टेंट मॉडल-एक्ट्रेस निक्की तंबोली हैं। शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में शो में भाग लेने से पहले निक्की के भाई का देहांत हो गया था। बावजूद इसके अपने पेशेवर कमिटमेंट के चलते निक्की ने घटना के चार दिन बाद ही इस शो में हिस्सा लिया। अब जबकि शो से बाहर हो गई हैं तो वे अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स और कॅरियर को लेकर फिर से सक्रिय हो गई हैं। निक्की इससे पहले बिग-बॉस के सीजन 14 में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही मुम्बई लौटने पर पत्रिका से खास बातचीत में उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' से बाहर होने और अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों पर चर्चा की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश।