
दबंग- नो एंट्री के बाद अपनी एक और फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे सलमान, इस फिल्म के पहले भाग ने सालों पहले बचाया था कॅरियर
बॅालीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ( salman khan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' ( dabangg 3 )की शूटिंग में व्यस्त हैं। पहले इस फिल्म के शूट के बाद वह संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की 'इंशाअल्लाह' ( inshallah ) में नजर आने वाले थे। लेकिन अब स्टार ने इस मूवी से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब भाईजान फिल्म 'वांटेड' के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं।
अगले भाग के नाम पर चल रही चर्चा
काफी समय से उलझन थी कि सलमान 'किक' का अगला भाग लाएंगे या 'वांटेड' ( wanted ) का। मगर हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबरें हैं कि सलमान इस बार 'वांटेड' का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म का नाम 'वांटेड 2' ( wanted 2 ) नहीं बल्कि कुछ और रखा जाएगा। इस फिल्म को सलमान के प्रोडक्शन तले बनाया जाएगा। साथ ही मूवी को एक बार फिर प्रभुदेवा ही डायरेक्ट करेंगे।
'वांटेड 2' की कहानी
इस बार भी फिल्म की कहानी एक अंडर कवर पुलिस अफसर के ईर्द- गिर्द ही घूमेगी। 'वांटेड' का अगले भाग पर इस साल के अंत तक काम शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है।
सलमान की 'दबंग 3 '
गौरतलब है कि सलमान की आने वाली फिल्म 'दबंग 3' ( dabangg 3 ) की शूटिंग अब अपने आखिरी पढ़ाव पर है। इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। मूवी में एक बार फिर सलमान के साथ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज की जाएगी।
Published on:
08 Sept 2019 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
