
War 2 big Update
Hrithik Roshan War 2 New Update: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ या गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 को छाए हुए हैं। ऋतिक रोशन के फैंस उनकी फिल्म वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर नई अपडेट आई है। खबर है कि वॉर 2 की कास्ट में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर फैंस खुशी से झूम रहे हैं।
फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में दिखाई देंगी। कुछ समय पहले दोनों ने शूटिंग सेट से कई फोटो और वीडियो भी सामने आए थे। पहली बार ऋतिक और कियारा साथ में काम करने जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म में एक और एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि स्त्री 2 की सफलता के बाद मेकर्स ने वॉर 2 में श्रद्धा कपूर को लेने का फैसला किया है। वह फिल्म में आइटम डांस करती नजर आएंगी। पहले खबर थी कि श्रद्धा कपूर फिल्म पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग करेंगी, लेकिन बाद में एक्ट्रेस श्री लीला को ले लिया गया। अब वॉर 2 में श्रद्धा कपूर को लेने का फैसला हुआ है। बता दें, इस खबर को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। वहीं, फैंस श्रद्धा कपूर का सुनकर बेहद खुश हो रहे हैं।
बता दें, यशराज बैनर की अपकमिंग मूवी ‘वॉर 2’ काफी बड़े स्केल पर शूट हो रही है। वॉर 2 यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिस पर मेकर्स पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। मेकर्स इस फिल्म को हिट कराने के लिए हर वो कदम उठा रहे हैं जो संभव हो। इसी के चलते उन्होंने वॉर 2 में श्रद्धा कपूर का डांस नंबर रखने का फैसला किया है क्योंकि स्त्री 2 के बाद श्रद्धा कपूर दर्शकों के बीच काफी चर्चा में हैं।
Published on:
20 Nov 2024 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
