
War 2
War 2 Teaser Release: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की साथ में पहली फिल्म वॉर 2 को लेकर बड़ी खबर आ रही है। फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे थे आखिरकार वो दिन आ ही गया। फिल्म वॉर 2 का टीजर आज यानी 20 मई जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन अहम रोल में नजर आएंगे तो वहीं जूनियर एनटीआर विलेन का रोल निभाते दिखाई देंगे। आइये जानते है कैसा है वॉर 2 का टीजर…
वॉर 2 का टीजर यश राज फिल्म्स द्वारा रिलीज किया गया है। इसमें दिखाया गया है विलेन यानी जूनियर एनटीआर कैसे कबीर यानी ऋतिक रोशन को जान से मारना चाहता है और कबीर का दुनिया से सफाया करने की बात करता है। वॉर 2 के टीजर से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की पहली लुक भी सामने आ गई है। टीजर में केवल जूनियर एनटीआर के डायलॉग दिखाए गए हैं लेकिन ऋतिक रोशन के केवल धांसू एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। दोनों में जबरदस्त लड़ाई और आंखों में एक दूसरे को मौत के घाट उतारना दिखाई दे रहा हैं। इस टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
‘वॉर 2’ यशराज के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और ये फिल्म साल 2019 में आई ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ का सीक्वल है। ‘वॉर 2’ में ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में नजर आएंगे और अपने देश की रक्षा करेंगे। इस फिल्म के टीजर से साफ स्पष्ट हो रहा है कि ये फिल्म फुल एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली हैं। वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ लेकिन आमने- सामने होंगे। जूनियर एनटीआर का रोल इस फिल्म में उनकी बाकी की फिल्मों से अलग होगा। वहीं, ऋतिक रोशन का किरदार पहले पार्ट जैसा होगा, लेकिन एक्शन और रोमांस दोनों ज्यादा होंगे।
वॉर 2 के टीजर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई लोग इसके ट्रेलर की डेट जानना चाहते हैं। बता दें, फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
Updated on:
20 May 2025 11:50 am
Published on:
20 May 2025 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
