
Jr NTR with wife
Jr NTR Birthday: एक्टर जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आइये जानते हैं उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। जूनियर एनटीआर की शादी साल 2011 में हुई थी। उनकी शादी में जो खर्च आया था उसे जानकर लोगों के होश उड़ गए थे। उनकी शादी 100 करोड़ की हुई थी जिसमें 15000 गेस्ट शामिल थे। 18 करोड़ का मंडप सजाया गया था और दुल्हन की साड़ी की कीमत ही 1 करोड़ थी। आइये आज उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे और उनकी शादी से जुड़ी कुछ और खास बातें…
जूनियर एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 को हुआ था। उनका पूरा नाम नंदामुरी तारक रामा राव जूनियर है। एक्टर ने महज 8 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था जिनका ताल्लुक फिल्मों से ही नहीं बल्कि राजनीति से था। उन्हें एक्टिंग विरासत में मिली। उनके दादा दिग्गज तेलुगु एक्टर, फिल्ममेकर और आंध्र प्रदेश के पूर्व चीफ मिनिस्टर एन. टी. रामा राव थे। वहीं, उनके पिता एक्टर और पॉलिटिशियन नन्दमूरि हरिकृष्णा हैं। भले ही वो फिल्मी परिवार से आते हैं लेकिन, स्क्रीन पर धाक जमाने में उनकी कड़ी मेहनत है। वहीं, उनकी शादी भी उनके नाम और परिवार की तरह ही काफी ग्रैंड हुई थी।
जूनियर एनटीआर की शादी एक वो शादी थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में बिजनेसमैन नार्ने श्रीनिवास राव की बेटी लक्ष्मी प्रणती से शादी की थी। कपल की शादी को 14 साल को हो चुके हैं और इस रिश्ते से कपल के दो बच्चे अभय और भार्गवा हैं। गौरतलब है कि एक्टर की शादी काफी चर्चा में थी। ये उस साल की सबसे बड़ी ग्रैंड वेडिंग की थी। इसमें करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। यहां तक कि सिर्फ मंडप को सजाने में 18 करोड़ रुपए का खर्च किया गया था। साथ ही बताया जाता है कि दुल्हन लक्ष्मी प्रणती ने फेरे लेते हुए जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 1 करोड़ रुपए थी। उसे शादी के बाद दान भी कर दिया गया था। वहीं, इस वेडिंग फंक्शन में 3 हजार हाई प्रोफाइल गेस्ट समेत 12 हजार फैंस भी शामिल हुए थे।
जूनियर एनटीआर की शादी ही ग्रैंड थी लेकिन, लेकिन शादी से पहले दोनों को काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। एक्टर ने जब लक्ष्मी प्रणति से सगाई की थी उस समय वह 17 साल की थीं। ऐसे में शादी की खबरें आने के बाद विजयवाड़ा के वकील सिंगुलुरी शांति प्रसाद ने एक्टर के खिलाफ चाइल्ड मैरिज एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करा दी थी, इसके बाद मामला काफी गरमाया। बढ़ते विवाद को देखते हुए जूनियर एनटीआर ने इससे बचने के लिए प्रणति के 18 साल पूरे होने का इंतजार किया और 18 साल पूरे होने के बाद जूनियर एनटीआर ने लक्ष्मी प्रणति से 5 मई 2011 को शादी की थी और उनकी शादी का प्रसारण क्षेत्रीय चैनलों पर हुआ था, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह एक भव्य समारोह था और इसे बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाया जाना था।
Published on:
20 May 2025 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
