
आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल संग अफेयर पर दिया बयान
Rj Mahvash React On Yuzvendra Chahal Affair Rumors: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के धनश्री वर्मा संग तलाक के बाद से ही आरजे महविश के साथ अफेयर की खबरें हैं। दोनों को साथ में कई बार देखा भी गया है। सोशल मीडिया पर ये भी खबर है कि आरजे महविश के कारण युजवेंद्र ने अपनी पत्नी धनश्री को धोखा दिया है। अब ऐसे में आरजे महविश ने युजवेंद्र चहल संग रिश्ते की खबरों पर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि इन खबरों से उन पर कैसा असर पड़ता है।
आरजे महविश और युजवेंद्र चहल एक अच्छे दोस्त हैं दोनों कई बार साथ में अपनी फोटो भी शेयर कर चुके हैं और एक दूसरे के अच्छे कामों को लेकर खुशी भी दिखा चुके हैं। ऐसे में महविश ने फ्री प्रेस जनरल से बातचीत की। इस दौरान जब उनसे उनकी लाइफ और युजवेंद्र चहल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “एक समय आया था जब मुझे लगा कि गिव अप कर दूं क्योंकि मैं कुछ फेक ट्रोल्स और अफवाह को वह बिल्कुल भी एडस्ट नहीं कर पा रही थीं। मैं सोचती थी ये लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं बस एक लड़की हूं जो अपनी लाइफ जीने की कोशिश कर रही हूं। ये लोग मेरे साथ इतना मतलबी क्यों हो रहे हैं जबकि उन्हें सच्चाई के बारे में कुछ पता भी नहीं है। मेरा मन किया कि मैं सब छोड़ दूं, सोशल मीडिया, पब्लिक लाइफ।”
आरजे महविश ने आगे कहा, "मैं वापस नॉर्मल लाइफ जीना चाह रही थीं। इन खबरों से परेशान होकर मन किया कि पहाड़ में कहीं छुप जाऊं और मैगी बेचकर जीवन चलाऊं। कई बार लगा कि ऑनलाइन जाकर ट्रोल्स को जवाब दूं और कहूं कि फेक खबरें मत फैलाओ क्योंकि इसमे सच नहीं है। लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि वह हर सवाल का जवाब नहीं दे सकती हैं और मैं सबको सफाई भी नहीं दे सकती हैं।"
आरजे महविश ने कहा, “इन लोगों की जिम्मेदारी मेरी नहीं हैं और ना ही उन लोगों ने मेरे बिल भरने हैं तो जो वो भी हैं वह यहीं रहेंगी और किसी को कोई सफाई नहीं देंगी।
Published on:
20 May 2025 08:03 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
