
hrithik roshan tiger shroff ritesh deshmukh sidharth malhotra
ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) और सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) की फिल्म 'वॉर' ( War ) का क्लैश सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Sidharth Malhotra ) और रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) की फिल्म 'मरजांवा' ( Marjaavaan ) से होने जा रहा है। दोनों अपकमिंग फिल्में गांधी जयंती के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी। यह इस साल के फिल्मी महामुकाबलों में से एक होने वाला है। दोनों ही फिल्मों की निगाहें लंबे वीकेंड को भुनाने की रहेगी।
हाल में ऋतिक-टाइगर की फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। सभी दोनों एक्शन हीरो को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। वहीं अगर 'मरजांवा' की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के अलावा इस फिल्म में तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह नजर आने वाली हैं। एक विलेन फिल्म के बाद सिद्धार्थ और रितेश फिर एक बार साथ नजर आएंगे।
बताते चलें 'वॉर' के टीजर और पोस्टर आने के बाद सोशल मीडिया ऋतिक रोशन के मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं। लोग वॉर और Super 30 में ऋतिक की पर्सनैलिटी की तुलना दूसरे मुकाबले और सेमिफानल से कर रहे हैं।
Published on:
16 Jul 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
