इस लिस्ट में परिणीती चोपड़ा से लेकर नरगिस फाकरी तक का नाम शामिल है।
Wardrobe Malfunctions बॉलीवुड में एक ऐसा शब्द बन गया है जो अपने साथ तमाम विवाद लेकर आता है। आए दिन किसी ना किसी फेमस एक्टे्रस का Wardrobe Malfunctions की कोई ना कोई फोटो मीडिया में आती ही रहती हैं। इस लिस्ट में परिणीती चोपड़ा से लेकर नरगिस फाकरी तक का नाम शामिल है। चलिए आज आपको बताते है बॉलीवुड की उन टॉप एक्टे्रस के बारे में जो Wardrobe Malfunctions का शिकार हो गई।
1. गौहर खान-बिग बॉस से चर्चा में आई गौहर के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद तो जैसे बवाल ही मच गया था। बात एक फैशन शो की है जहां गौहर के साथ स्टेज पर कुछ ऐसा हो गया जिसे वो तुंरत संभाल भी नही पाई
2. आलिया भट्ट - २ स्टेटस और हाईवे से पूरी Industry में अपनी एक्टिंग का लौहा मनवा चुकी आलिया जब अपनी फिल्म हम्पी शर्मा की दुल्हिनयां के वक्त एक प्रमोशन में पहुंची तो वहां पर कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद आलिया भी कुछ हड़बड़ी में आ गई।
3. परिणीती चोपड़ा- परिणीती अपने चुलबुले किरदार के लिए जाने जाते हैं बॉलीवुड में उनको अपने अलग ही किरदार के लिए जानी जाती हैं। लेकिन ये एक्टे्रस भी Wardrobe Malfunctions से नही बच पाई थी। दरअसल एक फिल्म Wardrobe Malfunctions के एक प्रमोशन के दौरान परिणीती की स्कर्ट स्टेज पर ही कई बार नीचे सरकने लगी, जिसे संभालते हुए परिणीति को कई बार देखा गया।
4. नरगिस फाकरी- ‘Indian Bridal Fashion Week’ में स्टेज पर अचानक से नरगिस गिरते गिरते संभल गई। हलांकि नरगिस इसके बाद हड़बड़ाई नहीं लेकिन इसी बीच जो हुआ वो नरगिस से छिपाते नही छिपा।
5. अंकिता- Miss India International में हिस्सा बनने वाली Ankita Shorey जब एक जिम के inaugration में पहुंची तो जिम की मशीने इस्तेमाल करते वक्त वो Wardrobe Malfunctions का शिकार हो गई।
6. सुष्मिता सेन- पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक पब्लिक ईवेंट के दौरान Wardrobe Malfunctions का शिकार हो गई। हालांकि सुष्मिता ने हालात संभालने की भी कोशिश की, लेकिन...