
shilpa sindey
हमेशा ही विवादों में रहने वाला और इसी की वजह से हिट होने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' का खिताब इस बार 'भाबी जी' यानी शिल्पा शिंदे ने हासिल किया है। उनकी इस जीत पर परिवार के अलावा उनके दोस्तों और उनके फैंस ने उन्हें जम कर बधाईयां दी। वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेस थोड़ा लेट क्या हो गईं कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। आपको बता दें कि खुद बिग बॉस 7 की विनर रहीं गौहर खान ने 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे को बधाई दी। गौहर ने शिल्पा को ये बधाई कुछ दिन बाद दी। इस पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल गौहर शिल्पा को देर से बधाई देने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहीं हैं। बता दें कि उन्होंने अब जाकर शिल्पा शिंदे को उनकी जीत के लिए बधाई दी है, जबकि शिल्पा 14 जनवरी को ही 'बिग बॉस 11' की विजेता घोषित की जा चुकी थीं।
गौहर ने ट्विटर के जरिए शिल्पा को बधाई देते हुए लिखा, "मैं छुट्टियों से वापस आ गई हूं। मुझे पता चला शिल्पा शिंदे 'बिग बॉस 11' जीत गई हैं। उन्हें बहुत सारी बधाइयां। मुझे उनकी रियल ट्विटर आईडी नहीं पता, लेकिन मेरी मां ने उनकी जीत के लिए दो बार नमाज पढ़ी थी। मेरी मां की दुआ काम कर गई।"
गौहर की इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही गौहर ने विकास गुप्ता को सपोर्ट करते हुए उन्हें वोट करने की अपील की थी। अब जब उनका कैंडिडेट हार गया, तो वो अपनी बात से मुकरते हुए शिल्पा को सपोर्ट करने की बात कहने लगीं।
अब जब गौहर का फेवरेट कंटेस्टेंट हार गया तो उन्हें छुट्टियों का बहाना बनाना पड़ा।
जिसकी वजह से उन्हें काफी खरी खोटी सुननी पड़ रही है। इस पर एक यूजर ने लिखा, "ऐसा आप कहां गई थीं जहां स्नैपचैट चल रहा था, लेकिन ट्विटर नहीं।"
Published on:
19 Jan 2018 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
