
Shilpa Shinde dance video
मुंबई। बिग बॉस 11 सीजन की विजेता शिल्पा शिंदे अब घर से बाहर आकर पार्टियों में नजर आने लगी हैं। अब उनके घर और बाहर के फोटोज, वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं। हाल में शिल्पा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में शिल्पा पार्टी में डांस करती नजर आ रही हैं। साथ ही बिग बॉस फिनाले के टॉप 4 में जगह बनाने वाले विकास गुप्ता भी एक पार्टी में नाचते नजर आए।
बिग बॉस 11 सीजन खत्म होने के बाद फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट घर के बाहर नजर आने लगे हैं। 105 दिनों तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद कंटेस्टेंट निजी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे के डांस वीडियो को देखने से लगता है कि वह किसी पार्टी में शामिल हुई थीं। बिग बॉस के घर में भी शिल्पा हमेशा कोई भी गाना बजने पर डांस करना शुरू कर देती थी।
A post shared by 💞✨ றi͜͡s͜͡s §Ⴉγγ͜͡ҽ๔ ✨💞 (@itx_shilpashindefan) on
A post shared by 💞✨ றi͜͡s͜͡s §Ⴉγγ͜͡ҽ๔ ✨💞 (@itx_shilpashindefan) on
शिल्पा हाल में एक नए प्रोजेक्ट से भी जुड़ी हैं और इसके बारे में उनका कहना है कि यह बिग बॉस की तरह रियलिटी शो नहीं बल्कि वास्तविक जीवन का शो जैसा है। प्रोड्यूसर रश्मि के साथ शिल्पा नए प्रोजेक्ट Mum 48 जुड़ रही हैं। Mum 48 एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत शुरू किेया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत 12 से 20 साल की लड़कियों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जाएगा जहां वह अपना टेलेंट दिखा सकें और उन्हें ग्रूम किया जा सके।
अगर आप ख़ुद से जीत गये तो जग से जीत गये! और तू जीता है मेरे भाई @lostboyjourney
A post shared by मनवीर गुर्जर 🇮🇳 (@imanveergurjar) on
सपना चौधरी के गाने पर थिरके विकास गुप्ता और मनवीर
सपना चौधरी का गाना बजे और युवा थिरके बिना रह जाएं, ऐसा नहीं हो सकता है। ठीक ऐसा ही बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और पूर्व विजेता मनवीर गुर्जर के साथ भी हुआ। दोनों ही एक पार्टी के दौरान सपना चौधरी के गाने 'पल पल याद सतावे...' पर थिरकते दिखे। कास और मनवीर की कॉमन फ्रेंड काम्या पंजाबी भी पार्टी में नजर आईं। आपको बता दें कि मनवीर शुरू से ही बिग बॉस 11 में विकास को सपोर्ट करते दिखाई दिए। यहां तक कि विकास के पक्ष में ट्विट भी किया करते थे।
Published on:
18 Jan 2018 02:47 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
