
shilpa shinde and hina khan
बिग बॅास 11 का सफर किसी भी कंटेस्टेंट के लिए आसान नहीं था। शो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स के बीच कहा सुनी हुई, लड़ाईयां हुई लेकिन वो कहते हैं ना रात गई बात गई। पर लगता शिल्पा शिंदे इस मुहावरे पर यकीन नहीं करती। भले ही शिल्पा शिंदे ने घर में सभी कंटेस्टेंट्स संग सच्चे रिश्ते निभाए हों लेकिन उसी बीच जो उनके दुश्मन बने वे हमेशा के लिए उनकी जिंदगी से बाहर हो गए।
बता दें बिग बॅास जीतने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शिंदे ने हिना खान को लेकर एक कड़वी बात कह डाली। शो के दौरान हुई लड़ाईयों के को ध्यान में रखते हुए शिल्पा ने साफ शब्दों में कह दिया की वे अब कभी भी हिना खान से नहीं मिलना चाहती। उन्होंने कहा कि, 'मैं अब जिंदगी में हिना खान से कभी नहीं मिलना चाहती।'
लगता है खेल को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले गई हैं शिल्पा तभी तो उन कड़वे दिनों को चाहकर भी नहीं भूल पा रहीं। लेकिन इन सब पर हिना खान का तो कुछ और ही कहना है।
जब हिना खान को पता चला की शिल्पा शिंदे ने उन्हें लेकर ये बात कही है तो उन्हें काफी दुख पहुंचा। उन्होंने इसपर उदास होते हुए कहा कि,' मेरे मन में तो ऐसा कुछ भी नहीं है। मुझे तो शिल्पा शिंदे के साथ काम करने में भी कोई परेशानी नहीं है।बिग बॉस के घर में जो कुछ भी हुआ, उसे भूल गई हैं। हम लोग तो शो में कुछ होने के बाद भी उस कंटेस्टेंट से माफी मांग लेते थे।'
वैसे हम सब शिल्पा शिंदे के स्वभाव से पूरी तरह वाकिफ हैं, उनके लिए किसी भी इंसान को माफ करना आसान नहीं होता। वे पहले पूरी तरह उनपर भड़ास निकालना पसंद करती हैं और उसी के बाद उस शख्स को माफ कर पाती हैं।आप लोगों को याद होगा विकास गुप्ता को भी उन्होंने काफी परेशान करने के बाद माफ किया था, और अब लगता है हिना खान को माफ करने में भी उन्हें काफी वक्त लगेगा। पर उम्मीद करते हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो जाए और आगे इंडस्ट्री में हम दोनों को खुशी खुशी साथ काम करते देखें।
Published on:
18 Jan 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
