
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही एक्ट्रेस वरीना हुसैन हाल ही में एक जिम के बाहर देखी गईं। इस मौके पर वरीना बिना मेकअप के नजर आईं।

वरीना की खूबसूरती के चर्चे तभी से ही मीडिया में छाए हुए हैं जब से सलमान ने पहली बार उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब जब वरीना को फोटोग्राफर्स ने कैप्चर करना चाहा तो वह अपना चेहरा छिपाती नजर आईं।

शायद वरीना नहीं चाहती थीं कि उनका नो मेकअप लुक कैमरे में कैद हो या फिर ये हो सकता है कि अभी वो पत्रकारों से फ्रेंडली नहीं हैं।

फोटोग्राफर्स ने वरीना की फ्रंट फेस की तस्वीर क्लिक करने की काफी कोशिश की लेकिन वह असफल रहे। क्योंकि जब फोटोग्राफर तस्वीर क्लिक करने की कोशिश करते तभी वह अपना चेहरा ही दूसरी तरफ घुमा लेती।

वरीना टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में नजर आई थीं। सलमान ने इस एड में देखकर ही उन्हें अपने जीजा जी आयुष के अपोजिट कास्ट किया है। वरीना की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर 6 अगस्त को रिलीज हो रहा है। ये फिल्म 31 सितंबर को रिलीज होने वाली है।