11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pics: सलमान खान की नई हिरोइन वरीना नजर आईं विदाउट मेकअप, फोटोग्राफर्स से छुपाया चेहरा

सलमान खान की नई हिरोइन वरीना नजर आईं विदाउट मेकअप

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Aug 06, 2018

warina Hussain

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही एक्ट्रेस वरीना हुसैन हाल ही में एक जिम के बाहर देखी गईं। इस मौके पर वरीना बिना मेकअप के नजर आईं।

warina Hussain

वरीना की खूबसूरती के चर्चे तभी से ही मीडिया में छाए हुए हैं जब से सलमान ने पहली बार उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब जब वरीना को फोटोग्राफर्स ने कैप्चर करना चाहा तो वह अपना चेहरा छि‍पाती नजर आईं।

warina Hussain

शायद वरीना नहीं चाहती थीं कि उनका नो मेकअप लुक कैमरे में कैद हो या फिर ये हो सकता है कि अभी वो पत्रकारों से फ्रेंडली नहीं हैं।

warina Hussain

फोटोग्राफर्स ने वरीना की फ्रंट फेस की तस्वीर क्लि‍क करने की काफी कोशि‍श की लेकिन वह असफल रहे। क्योंकि जब फोटोग्राफर तस्वीर क्लिक करने की कोशिश करते तभी वह अपना चेहरा ही दूसरी तरफ घुमा लेती।

warina Hussain

वरीना टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में नजर आई थीं। सलमान ने इस एड में देखकर ही उन्हें अपने जीजा जी आयुष के अपोजिट कास्ट किया है। वरीना की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर 6 अगस्त को रिलीज हो रहा है। ये फिल्म 31 सितंबर को रिलीज होने वाली है।