28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT This Week: इस वीकेंड का मजा होगा दोगुना, 5 OTT रिलीज से लगेगा धमाकेदार तड़का,नोट करें कब-कहां देखें

OTT This Week: सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर होगा ये वीकेंड। OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर पांच नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के साथ लगिएगा तड़का।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jan 12, 2024

ott_this_week.jpg

सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर होगा ये वीकेंड

OTT This Week: OTT प्लेटफार्म पर इस हफ्ते पांच नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं। ये रिलीज सस्पेंस, थ्रिलर,कॉमेडी और रोमांस से भरपूर हैं। इन्हें आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। आइए बताते हैं 5 रिलीज के नाम

किलर सूप
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'किलर सूप' की कहानी स्वाति शेट्टी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज में मनोज बाजपेयी डबल रोल में नजर आते हैं। वे स्वाति शेट्टी के पति प्रभाकर और उनके बॉयफ्रेंड उमेश के रोल में दिखाई देते हैं। प्रभाकर की डेथ के बाद कहानी में ट्विस्ट आता है।

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 12 जनवरी के दिन 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का तीसरा भाग रिलीज हो गया है। इस एनीमेटेड वेब सीरीज में सत्ता के भूखे रावण और भगवान हनुमान की कहानी दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें: इमरान हाशमी के साथ LIPLOCK करते हुए होश खो बैठी थीं नरगिस फाखरी, जानें उस दिन की कहानी

इको
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज का 10वां पार्ट रिलीज हो गया है। इस पोर्ट का नाम 'इको' है। ये अमेरिकी माया लोपेज पर बेस्ड है जो अपने बीते हुए कल के साथ समझौता कर रही है और कई सारी चुनौतियों से जूझ रही है।

रोल प्ले
रोल प्ले, अमेजन प्राइम वीडियो की अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है। इस एम्मा और डेव अपनी शादी की सालगिरह पर रोल-प्ले करने का फैसला करते हैं। चीजें तब खराब होना शुरू होती हैं जब रोल-प्ले के दौरान डेव, एम्मा के बारे में सबकुछ जान जाता है।

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून
एप्पल टीवी+ पर अमेरिकी फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी 1920 के दशक के ओक्लाहोमा पर बेस्ड है।


यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने 18 साल बाद किया बड़ा खुलासा, जानें 'आश‍िक बनाया आपने' और इमरान हाशमी की सच्चाई