13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी से हैं निराश, विक्रांत मैसी की ‘12th Fail’ जैसी OTT पर देखें ये 9 फिल्में और वेब सीरीज

OTT Film and Web Series: विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ ने पुरे देश में अपना जलवा बना कर रखा है। ये एक मोटिवेशनल फिल्म है। इसी तरह से बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं जो लोगों को काफी इंस्पायर करती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jan 18, 2024

watch_9_inspirational_film_and_web_series_on_ott_platform.jpg

OTT Film and Web Series: फिल्म इंडस्ट्री में यंगस्टर्स को टारगेट करते हुए कई ऐसे वेब सीरीज और फिल्में बनाई जा रही हैं। हाल ही में विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’ ने काफी लोगों को इंस्पायर किया है।ऐसी फिल्में लोगों की जिंदगी में आशा से निराशा लेकर आती हैं। इसी लिस्ट में ‘सुपर 30’, ‘एस्पिरेंटस’ से लेकर 9 ऐसी फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं।


12वीं फेल
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल एक इंस्पिरेंशनल फिल्म है। ये फिल्म आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के लाइफ को दर्शाती है। इस फिल्म में परिस्थितियों से हारा एक लड़का अपनी मेहनत से आईपीएस ऑफिसर बन जाता है। इसे आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

दसवीं
फिल्म दसवीं एक भ्रष्ट और अनपढ़ नेता गंगा राम चौधरी के ऊपर बनी है। उसे किसी कारणों से जेल जाना पड़ता है। वहां वह पढ़ाई की महत्व को जानता है। इस सीरीज में निम्रत कौर, अभिषेक बच्चन और यामी गौतम मुख्य किरदार में मौजूद हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

शिक्षा मंडल

शिक्षा मंडल एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा सीरीज है। जिसमें एजुकेशन माफियाओं का पर्दाफाश किया गया है। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।


एस्पिरेंटस
अपूर्व सिंह कार्की की एस्पिरेंटस 3 दोस्तों की कहानी को दिखाती है। जो यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली जाते हैं। इस सीरीज में एस्पिरेंटस के जीवन के उतार चढ़ाव और इमोशनल बॉन्डिंग को बखूबी दिखाया गया है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

कोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री पहली ब्लैक एंड व्हाइट भारतीय वेब सीरीज है। इसकी कहानी स्टूडेंट लाइफ पर आधारित है, इस सीरीज में कोटा जा कर एक्जाम की तैयारी करने वाले बच्चों के संघर्ष को दिखाया गया है।


क्रैश कोर्स
क्रैश कोर्स एक बेहतरीन वेब सीरीज है, जो कोचिंग संस्थानों में होने वाली पॉलिटिक्स को दिखाती है। इस सीरीज में अनु कपूर लीड रोल में हैं। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

3 इडियट्स
आमिर खान स्टारर 3 इडियट्स एक बेहतरीन फिल्म है, जो तीन दोस्तों के जीवन को दिखाती है जो एक इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलते हैं। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

सुपर 30
ऋतिक रौशन और मृणाल ठाकुर स्टारर सुपर 30 पटना के एक मशहूर शिक्षक आनंद कुमार पर आधारित है, जो गरीब बच्चों को फ्री में शिक्षा प्रदान करते हैं। इस फिल्म को आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं।

मेरी कौम
फेमस भारतीय बॉक्सिंग चैंपियन मेरी कौम पर आधारित ये फिल्म उनके जीवन के संघर्षों को दिखाती है। ये फिल्म स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए बेहद ही प्रेरणादायक है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।