
Hate Story 3
मुंबई। स्टीमी हॉट सेक्स सीन्स से भरपूर फिल्म 'हेट स्टोरी 3' इस सप्ताह रिलीज हो रही है। फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी दो ही चीजें अहम होंगी, लव मेकिंग सीन्स और बदला। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही बिहाइंड द सीन्स वीडियो जारी किया है जिसमें जरीन खान, डेजी शाह और करण सिंह ग्रोवर ने लवमेकिंग सीन्स की शूटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स और एक्सपीरिएंस को शेयर किया है।
जरीन खान और डेजी शाह के लिए बोल्ड सीन देने का यह पहला एक्सपीरिएंस था, वहीं करण सिंह ग्रोवर इससे पहले फिल्म अलोन में बिपाश बसु के साथ स्टीमी सीन्स दे चुके हैं। करण ने बताया कि लव मेकिंग सीन देने का एक्सपीरिएंस होने के बावजूद वे सहज नहीं थे और यही वजह थी कि दो सेक्स सीन्स में उनके चेहरे पर ब्लैंक एक्सप्रेशंस थे। इनमें से एक उदाहरण ऊपर दिख रही पिक है।
Published on:
03 Dec 2015 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
