6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WAVES 2025 समिट में कार्तिक आर्यन और एस.एस. राजामौली ने शेयर किया खास मोमेंट, वीडियो वायरल

Kartik Aaryan And SS Rajamouli: मुंबई में WAVES 2025 समिट चल रही है। इसमें शिरकत करने कार्तिक आर्यन और राजमौली भी पहुंचे। यहां से दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
waves-2025-kartik-aryan-ss-rajamouli-viral-video

कार्तिक आर्यन और राजामौली

Kartik Aaryan And SS Rajamouli: 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित WAVES 2025 समिट में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस समिट का सबसे यादगार पल तब देखने को मिला जब बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और सुपरहिट फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली मंच पर आमने-सामने आए।

कार्तिक आर्यन और राजामौली का वायरल वीडियो

इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि कार्तिक आर्यन पारंपरिक बंदगला कुर्ता पहनकर मंच पर पहुंचे और उन्होंने विनम्रता से एस.एस. राजामौली का स्वागत किया। कार्तिक ने स्टेज की लाइमलाइट राजामौली को दी और खुद एक किनारे खड़े हो गए। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वायरल वीडियो को देखकर गदगद हैं।

यह भी पढ़ें: तमिल संस्कृति-इतिहास की अनदेखी पर भड़के आर माधवन, पूछा- सिलेबस कौन तय करता है?

एस.एस. राजामौली ने क्या कहा

राजामौली ने अपने संबोधन में भारत की समृद्ध स्टोरीटेलिंग पर बात की और कहा- “हमारे देश की भाषाएं और संस्कृतियां मिलकर कहानियों को एक खास गहराई देती हैं। दुनिया में ऐसी विरासत कहीं और नहीं।” उन्होंने भारत की ग्लोबल एंटरटेनमेंट में बढ़ती भूमिका की ओर भी इशारा किया।

कार्तिक आर्यन की बढ़ गई थीं दिल की धड़कने

कार्तिक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में दर्शकों का दिल जीत लिया जब उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा-"प्रधानमंत्री जी, माफ कीजिए, मेरी हार्ट बीट बहुत तेज चल रही है आपके सामने।" उन्होंने ये कहा ही था कि दर्शक तालियां और ठहाके लगाने लगे।

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्में

कार्तिक आर्यन के पास इस समय कई बड़ी फिल्में हैं। एक अनुराग बसु के साथ अनटाइटल्ड इंटेन्स म्यूजिकल स्टोरी। दूसरी है तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी और तीसरी है नागज़िला।