21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार फिर दिखेगी 4 बेस्ट फ्रेंड्स की कहानी, सीजन 2 के साथ होगी ‘Four More Shots Please ‘ की वापसी

अमेजन प्राइम पर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jun 04, 2019

web-series-four-more-shots-please-web-series-season-2-returning-soon

web-series-four-more-shots-please-web-series-season-2-returning-soon

इन दिनों web series का मानों चलन सा चल गया है। हर कोई टीवी से ज्यादा आजकल डिजिटल साइट्स पर वेब सीरीज देखना पसंद करता है। हाल में अमेजन प्राइम पर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीरीज आई थी। दर्शकों के बेशुमार प्यार के बाद एक बार फिर यह सीरीज दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है।

जी हां, इसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और बानी जे मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशनन्स लिमिटेड और रंगीता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन में इन चारों महिलाओं को प्यार, करियर और दोस्ती में महत्वपूर्ण विकल्प चुनते दिखाया जाएगा।

बता दें इससे पहले शो के पहले सीजन को जनवरी में 200 से अधिक देशों में दिखाया गया था। अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने इस बारे में कहा, 'इस बात की घोषणा करते हुए हम बेहद रोमांचित हैं कि (किरदार) दामिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि एक अन्य सीजन के साथ वापसी करेंगे।'

इस दूसरे सीजन की निर्देशक नुपूर अस्थाना हैं। इसकी स्क्रिप्ट देविका भगत ने लिखी है और इशिता मोइत्रा ने इसके संवाद लिखे हैं।