25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Mentalhood’ वेब सीरीज़ का ट्रेलर हुआ आउट, करिश्मा कपूर वेब सीरीज़ में करने जा रही है डेब्यू

वेब सीरीज़ 'मेंटलहुड' ( Mentalhood ) का ट्रेलर हुआ रिलीज़ करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) कर रही है डिजिटल डेब्यू

2 min read
Google source verification
'मेंटलहुड' का टीज़र हुआ रिलीज़

'मेंटलहुड' का टीज़र हुआ रिलीज़

नई दिल्ली। ALT बालाजी और जी 5 मोस्ट अवेटेड वेब-सीरीज 'मेंटलहुड' ( Mentalhood ) का टीज़र रिलीज़ कर दिया है। इस सीरीज़ में आपको करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) भी दिखा देंगी। इस ट्रेलर में आप देखेंगे की कैसे एक मां का पूरा दिन रोलरकोस्टर राइड जैसे गुजरता है। इस सीरिज में हर एक मां की परेशानियां के साथ लड़ते हुए दिखाया गया है। काफी समय से फिल्मों से दूर करिश्मा कपूर इस सीरिज के साथ डिजिटल डेब्यू कर रही है।

ये टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है। इस टीज़र की शुरूआत होती है मिस कानपुर यानी की करिश्मा कपूर के तीन बच्चों के साथ ही अपनी जिंदगी को जीती हैं। उनकी सुबह अपने बच्चों को संभालने में निकल जाती है। इस सीरीज़ में डीनो मोरैया भी नज़र आएंगे। इस सीरीज़ में कुल छह मां है। जिनकी जिंदगी उनके परिवार में ही उलझी हुई हैं। हर कोई अपने बच्चों को सही दिशा और मां की जिम्मेदारियों को संभालने में लगी हुईं हैं। ये सीरीज़ उन लोगों को भी जागरूक करता है जिन्हें लगता है कि काम करने वाली औरते एक अच्छी मां नहीं बन सकती है।

वेब सीरीज़ मेंटलहुड मार्च से ऑल्ट बालाजी और जी5 पर देखने को मिलेगी। इस सीरीज़ में आपको करिश्मा कपूर संग डीनो ( Dino Morea ), संध्या मृदुल ( Sandhya Mridul ), अनुजा जोशी ( Anuja Joshi ), शिल्पा ( Shilpa Shukla ), नम्रता डालमिया, श्रुति सेठ ( Shruti Seth )को मुख्या भूमिका में देखेंगे।