28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संकट खत्म होने के बाद ये काम करने को बेताब है सोनाक्षी सिन्हा, सोशल मीडिया पर जताई इच्छा

इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने का जश्न मनाते हुए अभिनेत्री ने अपनी इच्छा के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification
Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही कोरोनोवायरस संकट के खत्म होने की उम्मीद कर रही हैं। साथ ही उनका कहना है कि यह सब खत्म होने के बाद वह सबसे पहले समुद्र में गोते लगाना चाहती हैं। इंस्टाग्राम पर 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने का जश्न मनाते हुए अभिनेत्री ने अपनी इच्छा के बारे में बताया।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो के साथ सोनाक्षी ने लिखा, 'आठ दिनों के सोशल मीडिया से दूरी के बाद मैं यहां 1.9 करोड़ फॉलोवर्स होने की खुशी में और आप सबका शुक्रिया अदा करने के लिए वापस आई हूं, यह वीडियो पुराना है और साथ ही यह सब खत्म होने के बाद मैं फिर से इसे करना चाहती हूं।' सोनाक्षी ने एक वीडियो साझा किया, जो उनकी छुट्टियों के दौरान का लगता है। क्लिप में वह पानी में कूदती हुई दिखाई दे रही हैं और खुश दिख रही हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिना दीपिका पादुकोण ने बताया था कि वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे पहले क्या काम करेंगी। दीपिका ने बताया कि 14 अप्रेल को लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मैं सबसे पहले अपने पैरेंट्स के पास जाऊं, क्योंकि मैं पहले ही उनसे मिलने बैंगलोर जाने वाली थीं। इसके बाद शकुन के साथ 2 महीने के लिए शूट के लिए बाहर जा रहे हैं।

Story Loader