20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड को किस करने के सवाल पर बोले थे शाहरुख खान, उसके होंठ तोड़ दूंगा

शाहरुख खान से जब एक बार उनकी बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड के उसे किस करने के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने बड़ा ही मजाकिया जवाब दिया। उन्होंने कहा था कि वे उस लड़के के होंठ तोड़ देंगे।

2 min read
Google source verification
suhana_khan.png

मुंबई। बॉलीवुड किंग खान अपने बच्चों के साथ बेहद कूल वे में पेश आते हैं। बात चाहे उनकी पढ़ाई की हो, पसंद-नापसंद की हो, करियर की हो या फिर उनके गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के बारे में हो, शाहरुख टोकाटोकी वाला रवैया नहीं रखते हैं। हालांकि एक बार 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में शाहरुख की बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर पूछे गए सवाल पर एक्टर ने वही जवाब दिया जो एक आम पिता देता। आइए जानते हैं क्या जवाब दिया शाहरुख ने—

'बेटी को किस करने वाले का क्या करेंगे?'
'काफी विद करण' के इस एपिसोड में आलिया भट्ट और शाहरुख खान गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इसमें करण ने आलिया से पूछा कि उनकी उम्र क्या थी जब उनका पहला बॉयफ्रेंड बना। इस पर आलिया ने बताया कि उनका पहला 'लीगल' बॉयफ्रेंड 16 की उम्र में बना। ये सुनकर करण ने शाहरुख से पूछा,'आपकी बेटी 16 साल की है, क्या उस व्यक्ति को मार डालेंगे जो आपकी बेटी को किस करेगा?' शाहरुख ने इसका सीधा और मजाकिया जवाब देेते हुए कहा,'मैं उसके होंठ तोड़ दूंगा।' करण ने फिर कहा,' क्या ऐसा ही करोेगे।' शाहरुख ने कहा,'100 प्रतिशत।'

यह भी पढ़ें : Suhana Khan photos: सुहाना खान के HD और HQ फोटोज

बच्चों के करियर पर शाहरुख की सोच
इसके आगे करण ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि शाहरुख अपनी बेटी पर नजर रखते हैं। इस पर शाहरुख ने कहा कि ऐसा नहीं है और उसे सारी बातें बेटी बताती है। बता दें कि शाहरुख खान एक इंटरव्यू में अपने बच्चों के करियर को लेकर भी मन की बात सामने रख चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वे अपने बच्चों के करियर के फैसले के बीच में नहीं आएंगे। जो उनके बच्चे करना चाहेंगे, वे उन्हें करने में पूरा सपोर्ट करेंगेे। उन्होंने ये भी कहा कि उनका बेटा एक्टिंग में रूचि नहीं रखता। उसकी रूचि फिल्मों की तकनीक समझने और निर्देशन में है। शाहरुख ने बेटी सुहाना के करियर के बारे में कहा था कि उन्होंने बच्चों को कह रखा है कि पहले उन्हें पढ़ाई पूरी करनी है। बिना डिग्री करियर की बात नहीं होगी। सुहाना बॉलीवुड में आना चाहती है। वह स्टेज भी करती है।

यह भी पढ़ें : Suhana Khan के समर्थन में बोलीं चित्रांगदा सिंह- मैं ब्राउन हूं और खुश हूं