
when a fakir made such a big prediction after seeing shahrukh khan
जी हां दरअसल, शाहरुख ने खुद इसका जिक्र एक इंटरव्यू में किया था जब वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'हैपी न्यू इयर' का प्रमोशन कर रहे थे। इस इंटरव्यू में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी साथ नजर आईं थीं। शाहरुख खान बताते हैं कि यह घटना तब की है जब वह अपनी मां के साथ दुआ करने के लिए अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे थे।
शाहरुख ने बताया था कि वह मन्नत की चादर लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके 5 हजार रुपये गायब हो गए जो उन्हें मां ने यह कहते हुए दिए थे कि इन्हें संभालकर रखना। जब वह पैसे ढूंढने लगे तो वहां मौजूद एक फकीर ने उनसे पूछा कि कुछ गुम हो गया है क्या? इस पर शाहरुख ने 'हां' में जवाब दिया तो फकीर ने पूछा- 5 हजार रुपये गुमे हैं क्या?
इसके बाद शाहरुख इस सोच में पड़ गए कि इन्हें कैसे इस बात का पता चला। फिर फकीर ने उनसे कहा कि जा, यहां आया है तो दर से खाली हाथ नहीं जाएगा। 5 हजार गंवाए हैं, 500 करोड़ कमाएगा।
किंग खान ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा, 'मुझे कभी-कभार ऐसी बातों पर विश्वास नहीं होता। हम सब पढ़े-लिखे हैं और लगता है कि ऐसा होता नहीं होगा लेकिन मेरे साथ हुआ है।'
यह भी पढ़े- फिल्म के बाद टफी को माधुरी दीक्षित ने किया था अडॉप्ट, जानें कहां से लाया गया और क्या था असली नाम
एक्टर ने आगे कहा, ‘अजमेर शरीफ की दुआ है मुझ पर,दया है उनकी। मुझे लगता है कि पैसों की बात नहीं है लेकिन मैंने बहुत नाम कमाया है। मैंने बहुत अच्छी चीजें कमाई हैं और हम मां की दुआ के लिए गए थे। वह नहीं रहीं मगर अजमेर शरीफ की दुआएं आज भी मेरे साथ हैं।’
शाहरुख ने इंटरव्यू में कहा था कि उस फकीर की तलाश में वो कई बार निकले भी, लेकिन उस फकीर के साथ शाहरुख की बस एक ही मुलाकात लिखी थी। जो आया दुआ देकर चला गया और फिर कभी नहीं लौटा। आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म 'दीवाना' से सिनेमा जगत में कदम रखा था।
Published on:
24 May 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
