7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब एक मह‍िला ने शाहरुख को बताया अपना गुमशुदा बेटा, किंग खान को कोर्ट में होना पड़ा था पेश

सालों पहले शाहरुख को लेकर एक चौंकाने वाली खबर तब सामने आई थी। जिसमें महाराष्‍ट्र के लातूर की रहने वाली एक मह‍िला ने ये दावा क‍िया था क‍ि वो शाहरुख खान उनका बेटे हैं वो उनकी असली मां हैं।

2 min read
Google source verification
When a woman from Maharashtra claimed that Shah Rukh Khan her son

Shah Rukh Khan

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जहां अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देख चुके हैं। वहीं, उन्हें कई विवादों (Shahrukh khan Controversies) का भी सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज आपको उनसे जुड़े एक ऐसे मामले के बारे में बता रहे हैं। जिसके बार में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

सालों पहले सामने आई थी खबर

दरअसल सालों पहले शाहरुख को लेकर एक चौंकाने वाली खबर तब सामने आई थी। जिसमें महाराष्‍ट्र के लातूर की रहने वाली एक मह‍िला ने ये दावा क‍िया था क‍ि शाहरुख खान उनके बेटे हैं वो उनकी असली मां हैं। उन्‍होंने शाहरुख को एक फ‍िल्‍म का पोस्‍टर देखकर पहचाना है। ये मामला 1996 में सामने आया था जब शाहरुख खान बॉलीवुड को 'द‍िलवाले दुलहन‍िया ले जाएंगे' जैसी ब्‍लॉकबस्‍टर फ‍िल्‍म दे चुके थे।

60 के दशक में खो द‍िया था अपना बेटा

मलनबाई नाम की इस मह‍िला का कहना था क‍ि उन्‍होंने शाहरुख खान को 60 के दशक में खो द‍िया था। उस समय वह अपने बेटे को लेकर मुंबई आई थीं और मजदूरी करती थीं। वहीं, उन्‍होंने शाहरुख को खो द‍िया था और बहुत ढूंढने पर भी जब वह नहीं मिला तो न‍िराश होकर वह अपने गांव वापस चली गई थीं। मह‍िला का ये भी कहना था क‍ि शाहरुख खान का असली नाम अलसाब है।

शाहरुख को भी अदालत में पेश होना पड़ा

महिला को अपनी नजरों पर इतना भरोसा था क‍ि उन्‍होंने शाहरुख को अपना बेटा साबित करने के लिए कोर्ट तक पहुंच गई थीं। जिसके चलते शाहरुख खान को भी अदालत में पेश होना पड़ा था। हालांकि बाद में सब सुलझ गया और सही हो गया।

यह भी पढ़ें: जब इस एक्टर ने भरी महफिल में की थी जीनत अमान की पिटाई, टूट गया था जबड़ा, खराब हो गई थी आंख

शाहरुख फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, साल 2018 में शाहरुख आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म को निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। ये फिल्म पर्दे पर बिल्कुल भी पसंद नहीं की गई थी। इसके बाद शाहरुख ने लंबे समय से ब्रेक लिया हुआ है। हालांकि अब शाहरुख जल्दी ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: जया और रेखा नहीं बल्कि ये लड़की थी अमिताभ बच्चन का पहला प्यार, जिसके प्यार में पागल थे बिग-बी