scriptWhen Aamir Khan did not bathe for 10 to 12 days | जब 10 से 12 दिनों तक नहीं नहाए आमिर खान, फिर हुआ कुछ ऐसा | Patrika News

जब 10 से 12 दिनों तक नहीं नहाए आमिर खान, फिर हुआ कुछ ऐसा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2021 09:25:49 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

आमिर की सूपर डूपर हिट फिल्‍म गुलाम के क्‍लाइमेक्‍टस सीन के लिए आमिर लगातार दस दिन नहाए तक नहीं थे। आइए जानते हैं क्‍यों ?

aamir-khan.jpg
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकिंग फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही आमिर खान पिछले दिनों अपने और किरण के तलाक को लेकर चर्चा में थे और इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर लाइम लाइट में छाए हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि आमिर खान ने अपनी को-स्टार फातिमा सना शेख के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली हैं। आमिर खान अपनी फिल्मों के हर रोल को लेकर बहुत ही जमकर मेहनत करते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.