25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब आमिर के नाम पर मांगा जा रहा था मस्जिद बनवाने का चंदा, आनन-फानन में एक्टर ने उठाया था ये कदम

इंडस्ट्री को दर्जनों बेहतरीन फिल्में देने वाले आमिर खान टीवी सीरियल में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।

2 min read
Google source verification
aamir-khan-wife-kiran-rao-released-toofan-aalaya-show

aamir-khan-wife-kiran-rao-released-toofan-aalaya-show

आज बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इंडस्ट्री को दर्जनों बेहतरीन फिल्में देने वाले आमिर खान टीवी सीरियल में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। आमिर का शो 'सत्यमेव जयते' लोगों के बीच काफी चर्चित हुआ। इस शो ने समाज के तरह-तरह के मुद्दों को उठाया और इसके समाधान खोजने का प्रयास किया। हालांकि इस शो की पॉपुलैरिटी के चलते आमिर कई बार मुसीबत में भी फंसते-फंसते बचे हैं।

कई सालों पहले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने मुंबई पुलिस में यह एफआईआर दर्ज करवाई थी कि सोशल मीडिया पर उनके और उनके शो 'सत्यमेव जयते के' नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है। फेसबुक पर एक संदेश के माध्यम से उनके और शो के नाम पर Humanity Trust के लिए डोनेशन मांगा जा रहा था। संदेश के अनुसार यह पैसा मस्जिद के निर्माण और मुस्लिम युवाओं की बेहतरी के लिए उपयोग किया जाना था।

आमिर ने अपने ऑफिशियल एकाउंट पर इस बात का स्पष्टीकरण दिया था कि यह संदेश पूरी तरह से गलत और निराधार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने इसे लेकर तुंरत ही मुंबई पुलिस कमिशनर और ज्वाइंट कमिश्नर से मुलाकात भी की थी।